मौसम विभाग का बड़ा चेतावनी सन्देश, उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में आगामी कई दिनों तक भारी बारिश का क्रम बना रहेगा, जिससे प्रदेश के विशेषकर पर्वतीय इलाकों में हालात और अधिक चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि इसके बाद भी कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट सक्रिय रहेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक, देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल और हरिद्वार जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, गढ़वाल मंडल के चमोली और रुद्रप्रयाग तथा कुमाऊं मंडल के बागेश्वर, उधम सिंह नगर और नैनीताल जिलों में ऑरेंज अलर्ट है, जहाँ भी तेज बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का उत्तराखंड दौरा: तैयारियों का शोर तेज़

अगले 48 घंटे के लिए मौसम विभाग ने देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और बागेश्वर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में येलो अलर्ट रहेगा। इसके अलावा, तीन और चार सितंबर को भी राज्य के कई इलाकों में येलो अलर्ट के साथ तेज बारिश की संभावना बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  अन्याय नहीं सहूंगी! — नामांकन निरस्त करने पर कॉलेज की छत पर पहुंची छात्रा, पुलिस ने बचाई जान

बारिश की संभावना को देखते हुए पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंहनगर, टिहरी, बागेश्वर, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, देहरादून और चमोली जिलों में जिला प्रशासन ने 2 सितंबर (मंगलवार) को सभी सरकारी, गैर-सरकारी, निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश कक्षा 1 से 12 तक के लिए लागू रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉   प्रेम विवाद ने लिया खौफनाक रूप, युवक की बेरहमी से हत्या, एक गिरफ्तार

प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के कारण बादल फटने की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें हुए नुकसान के मद्देनजर जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और अन्य संबंधित एजेंसियां बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। हालांकि, लगातार हो रही बारिश के कारण राहत और बचाव कार्यों में बाधा आ रही है। मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है और जनता को सुरक्षित रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Ad_RCHMCT