बेखौफ अपराधी: हरिद्वार में सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर बदमाशों ने फैक्ट्री में डाली डकैती

ख़बर शेयर करें -

वाहन में लादकर सामान लूट ले गए हथियारबंद बदमाश, लापरवाही पर थाना प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

हरिद्वार। कॉर्बेट हलचल

हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र स्थित एक एल्युमीनियम का सामान बनाने वाली फैक्ट्री में शनिवार देर रात करीब 14 हथियारबंद बदमाशों ने चार सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया। सुरक्षाकर्मियों को गार्ड रूम में बंदकर बदमाश लाखों रुपये का सामान लेकर फरार हो गए। गार्डों ने किसी तरह खुद को बंधनमुक्त कर अपने अधिकारी को घटना की जानकारी दी। एसएसपी अजय सिंह ने घटना में लापरवाही मानते हुए थाना प्रभारी और रात्रि अधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया। 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पकड़ा गया नकली शराब का जखीरा, एक गिरफ्तार
हरिद्वार सिडकुल में एक फैक्ट्री में डकैती की वारदात के बाद मौजूद कर्मचारी।


फैक्ट्री में है लाखों का माल
सलेमपुर महदूद में लोलेड नाम से एल्युमीनियम का सामान बनाने वाली फैक्ट्री थी। बीते वर्ष मई महीने में इस फैक्ट्री को फाइन ऑटोमेटिव एंड इंडस्ट्रियल रेडिएटर्स कंपनी ने खरीदा था। अभी फैक्ट्री शुरू नहीं हुई है, लेकिन लाखों रुपये का सामान अंदर रखा है। शनिवार की रात चार सुरक्षाकर्मी अमित, मनीष, पदम, सुरेंद्र कंपनी में तैनात थे। दो मुख्यद्वार और दो पीछे वाले गेट पर चौकीदारी कर रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी सफलता- नशे का बड़ा सौदागर गिरफ्तार, 1600 इंजेक्शन हुए बरामद
हरिद्वार सिडकुल की एल्युमिनियम फैक्ट्री में डकैती की वारदात के बाद पूछताछ करती पुलिस।

14 नकाबपोशों की करतूत
बताया गया है कि रात करीब एक बजे करीब 14 नकाबपोश बदमाश हथियार और लोहे की रॉड लेकर अंदर घुस आए। सुरक्षाकर्मियों ने रोका तो बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। हाथ-पैर रस्सी से बांधकर चारों को गार्ड रूम में बंद कर दिया। इसके बाद बदमाश फैक्टरी में रखे लाखों रुपये के एल्युमीनियम के सामान को चार से पांच चक्कर लगाकर जुगाड़ वाहन में लादकर ले गए।

पुलिस में हड़कंप
तड़के पांच बजे बदमाशों के जाने के बाद किसी तरह सुरक्षाकर्मियों ने रस्सी खोली और अपने फील्ड ऑफिसर अनुराग को सूचना दी। इसके बाद सुबह 7:30 बजे डकैती की सूचना मिलने से पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सुबह करीब 11:30 बजे एसपी क्राइम रेखा यादव और सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान ने फैक्ट्री पहुंचकर मुआयना किया। एसपी रेखा यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali