तमंचा और चाकू की नोंक पर डरा-धमका कर पुजारी से किया कुकर्म, चार के खिलाफ मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। यहां मंदिर के पुजारी के साथ कुकर्म का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि चार युवकों ने तमंचा और चाकू के बल पर डरा-धमका कर पुजारी से कुकर्म किया। इतना ही नहीं इस कृत्य का वीडियो भी बना लिया गया। पुजारी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  डीजे वाले बाबू को देर रात्रि तक डीजे बजाना पड़ गया महंगा, पुलिस ने किया चालान, तो डीजे भी लिया कब्जे में

मामला पुलभट्टा क्षेत्र का है। यहां एक पुजारी ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। आरोप है कि 5 मई की रात को पड़ोस में रहने वाले अजय, मुकेश और दो किशोर मंदिर में घुस आये और तमंचा और चाकू की डराया धमकाया। इसके बाद आरोपी पुजारी को मंदिर के नजदीक बने एक कमरे में ले गए। जहां उनसे कुकर्म किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  (उत्तराखंड) मारुति स्विफ्ट कार गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त, महिला की घटनास्थल पर मौत, पांच घायल

आरोप यह भी है कि आरोपियों ने इस पूरे कुकृत्य का वीडियो भी बना लिया। साथ ही मामले की जानकारी किसी को भी देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित पुजारी का कहना है कि इस घटना के बाद से उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया। जिसके चलते वह पुलिस को पहले सूचित नहीं कर पाए। इधर अब पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। 

Ad_RCHMCT