झूठी सूचना देकर 108 कर्मियों व पुलिस को गुमराह करना पड़ा भारी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक व्यक्ति को 108 एम्बुलेंस सेवा और पुलिस को झूठी सूचना देकर गुमराह करने पर भारी पड़ गया। यह मामला पिथौरागढ़ में सामने आया। सच सामने आने पर चौकी वड्डा पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ 10 हजार रुपये का चालान किया है।

विगत रात प्रेम राम, निवासी सानीखेत पट्टी पन्थ्यूरा ने 108 हेल्पलाइन पर सूचना दी कि उसके पुत्र की तबियत बेहद खराब है और उसे अस्पताल ले जाने की जरूरत है। इस पर 108 के कर्मी तत्परता से घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन प्रेम राम ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। काफी समय तक 108 कर्मी घटनास्थल पर भटकते रहे, इसके बाद उन्होंने चौकी वड्डा पुलिस को सूचित किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-जनपद रुद्रप्रयाग में नियुक्त प्रतिसार निरीक्षक (आर.आई.) विकास पुण्डीर हुए पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नत

पुलिस जांच में प्रेम राम ने स्वीकार किया कि उसने शराब के नशे में झूठी सूचना दी थी और ऐसा कोई आपातकालीन मामला नहीं था। इसके बाद पुलिस ने प्रेम राम के खिलाफ धारा 83 पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उसे 10 हजार रुपये का चालान किया और चालानी रिपोर्ट न्यायालय भेज दी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री गुरूवार को हल्द्वानी में, डायवर्जन प्लान लागू

पुलिस ने आम जनमानस से अपील की है कि हेल्पलाइन नंबरों का सही उपयोग करें और झूठी सूचना देने से बचें। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने ऐसी फर्जी सूचनाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।