corbetthalchal ramnagar
कहते है “पूत के पैर पालने मे दिख जाते है”यही साबित कर दिखाया शहर रामनगर के ेएक नन्हे बालक सोमांश सिंह डंगवाल नें, पिता पूर्व सैनिक माता ग्रहणी और ेएक शहीद दादा का पौत्र, कहा जाए तो ेएक सैनिक परिवार का लाल जो लगातार अपनें कारनामो से आकाश की बुलंदियों को छूने जा रहा है,हम आपको बता दे, हम बात कर रहे है,
शहर रामनगर के लिटिल चैंप बॉलीवुड कलाकार सोमांश सिंह डंगवाल की,जो पिछले 6 वर्षों से मुंबई में रह कर कई सीरियल, मूवी, सांग्स इत्यादि कर चुके है,जो शायद आज किसी परिचय के मोहताज भी नहीं, काम करने की श्रखला मे आजकल सोमांश सुपर डांसर सीजन 5 मे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है,वैसे तो सोमांश अपनें डांस की वजह से खासा प्रसिद्ध है
,परन्तु सोनी टीवी मे चल रहे सुपर डांसर सीजन 5 मे सोमांश अपनी बातो को बेबाक तरिके से रखने के लिए जज गीता मा, शिल्पा सेट्ठी और मर्जी सर के खासे चहेते कॉन्टेस्टेंट है, आज चूकि सोमांश की अपनी बहुत अच्छी फैन फॉलोइंग है, तब भी वह ेएक सामान्य बच्चे के भांति सबके बिच पहुंच जाते है,सुपर डांसर के मंच पर पहुंचे नन्हे कलाकारों मे सोमांश का अपनों एक परिचय है, सभी जज सोमांश को हीरो कह कर बुलाते है,
जो टैग उनके उज्ज्वल भविष्य को रेखांकित करता है और आगे चलकर उनके कैरियर पर एक मिल का पत्थर साबित होगा, सोमांश के इन्ही कारनामो और डांस के उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण सोमांश को,सभी सुपर डांसर बच्चों के मॉनिटर का ख़िताब दिया गया व साँथ ही उनकी माता जी कंचन डंगवाल जो स्वयं इस कार्यक्रम मे अपनी स्वयं की पहचान बनाने मे सफल हुई है को राजमाता का ख़िताब प्राप्त हुवा है, जिससे वह खासा उत्साहित है, उनकी इस उपलब्धि पर सोमांश के पिता भुवन सिंह डंगवाल बहुत ख़ुश है उनका कहना है की, सोमांश एक बहु प्रतिभाओ वाला बालक है, जब से वह पैदा हुवा है, कृष्ण की भांति कुछ ना नयी प्रतिभावों से हमें गौरनवित कराता रहा है,उसके कार्यों को देखकर कई बार मन मे भगवान कृष्ण के बाल्यकाल की यादे ताज़ा हो जाती है,
उसकी प्रतिभा से मात्र मेरा परिवार नहीं अपितु पूरा उत्तराखंड गौरानवित होता है, वह अभी बालक है उसे नहीं पता की वह किस उम्र मे ऐसे कार्य कर रहा है, जिस उम्र को हम बच्चों के खेलने कूदने की उम्र कहते है, वह बड़ो से ज्यादा समझदार और अपनें कार्यों मे निपुण है, कभी कभी लगता है किसी जन्म के माता पिता या पूर्वजो के अच्छे कर्म मेरे घर पर बेटे के रूप मे प्राप्त हुवे है।
सोमांश के पिता सोमांश की तारीफे करते नहीं थकते, दादी भी सोमांश के इन कामो से खासा उत्साहित है,सोमांश की वजह से वह भी कई बार नेशनल टीवी के कार्यक्रमों मे अतिथि स्वरूप जा चूकि है। जिस कारण वह सोमांश की उपलब्धिया गिनाते नहीं थकती, हम सोमांश द्वारा प्राप्त प्रत्येक उपलब्धियों हेतु उन्हें बधाई देते है,
साँथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी करते है,साँथ ही उनके पिता भुवन सिंह डंगवाल द्वारा रखी गयी माँग,सोमांश को उत्तराखंड सरकार द्वारा उत्तराखंड गौरव प्रशंसा पत्र सरकार द्वारा जल्द दिया जाए इस पर भी सरकार से निवेदन करते है।ताकि सोमांश भविष्य मे उत्तराखंड को नयी ऊचाईया प्रदान कर विश्व पटल पर गौरानवित करे।




