मानसून का कहर: अगले पांच दिन उत्तराखंड में सतर्कता आवश्यक

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मानसून के सक्रिय होने के कारण आगामी पांच दिनों तक मौसम में अस्थिरता बनी रहने की संभावना है। राज्य के कई जिलों में 19 से 23 अगस्त तक भारी से बहुत भारी वर्षा, गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और तेज से अति तेज बारिश के चलते प्रशासन और मौसम विभाग ने व्यापक सतर्कता बरतने को कहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand weather-गिरेगा तापमान, बढ़ेगी ठंड, आज इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने विशेष रूप से देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। इन जिलों में जलभराव, भूस्खलन और नदियों-नालों के जलस्तर बढ़ने की आशंका जताई गई है, इसलिए स्थानीय नागरिकों से अतिरिक्त सावधानी बरतने का अनुरोध किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सी इ ओ ने किया कई विद्यालयों का निरीक्षण, दिसम्बर में बोर्ड परीक्षार्थियों का पाठ्यक्रम हर हाल में पूरा करने के दिए निर्देश….....

जनता से महत्वपूर्ण अपील:

नदियों और बरसाती नालों के किनारे जाने से बचें।

गैर-जरूरी यात्रा टालें और मौसम संबंधित अपडेट्स लगातार देखें।

पुलिस और प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों का सख्ती से पालन करें।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार की नई पहल: मंत्री अब सीधे जनता से करेंगे संवाद 

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDRF) एवं स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हैं और संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी को बढ़ा दिया गया है ताकि किसी भी आपदा से तुरंत निपटा जा सके।

Ad_RCHMCT