WEATHER-उत्तराखंड में विदाई से पहले अभी जमकर बरसेगा मानसून,रविवार को भी बारिश का अलर्ट जारी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। कॉर्बेट हलचल
उत्तराखंड से विदा लेते मानसून में भी तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में रविवार को कुमाऊं के सभी जिलों एवं गढ़वाल के लगते जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। शनिवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। दस और 11 अक्तूबर को हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

आज सभी जिलों में अत्यधिक बारिश
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि नौ अक्टूबर को कुमाऊं मंडल के सभी जिलों में अत्यधिक बारिश हो सकती है। गढ़वाल के भी कुछ जिलों में बहुत बारिश की आशंका है। कहा कि उत्तराखंड के देहरादून, उत्तरकाशी के कुछ हिस्सों से मानसून विदा हो चुका है। मानसून के विदा होने में कुछ दिन लग सकते हैं। इन जिलों के कुछ हिस्सों से ब्लू लाइन क्रॉस की है।

नोरू चक्रवात से पूरे माह बारिश के आसार
अक्तूबर के शुरुआती सप्ताह में विदा होने वाला मानसून उत्तर भारत में सितम बरपा रहा है। नोरू चक्रवात की वजह से इसके पूरे महीने बने रहने की संभावना है। इस कारण हो रही बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर व उत्तर प्रदेश समेत अलग-अलग राज्यों में जलभराव की स्थिति बन गई हैं। वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, आंध्र प्रदेश, केरल, गुजरात, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बारिश का दौर जारी रहेगा।


इन राज्यों में तीन से चार दिन और बारिश 
मौसम विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र्र, गोवा, तेलंगाना, पुडुचेरी, नागालैंड, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali