रामनगर मदर्स ग्लोरी विद्यालय के 12वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत

ख़बर शेयर करें -

रामनगर:-सीबीएसई के 12वीं की परीक्षा परिणामों में एक बार फिर मदर्स ग्लोरी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा।

विज्ञान वर्ग में अक्षित जोशी (93%), भावेश छिमवाल(90%) अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। वहीं वाणिज्य वर्ग में सलोनी ध्यानी (93%), तनुजा मठपाल (92%), आयुष जोशी (91%), सोनिया रावत (91%)। अंक हासिल कर उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(देहरादून) कार्य मे लापरवाही पड़ी भारी, इस अधिकारी पर हुई बड़ी कार्यवाही, आदेश जारी

भावेश छिमवाल ने केमिस्ट्री में 99, अक्षित जोशी ने 95 अंक हासिल किए व तुषार बाजपेई ने इंग्लिश मे 97, अंश सिंह व सलोनी ध्यानी ने फिजिकल एजुकेशन में 96 तथा आयुष जोशी ने अकाउंटेंसी में 95 अंक प्राप्त किए।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर मे भारी मात्रा में गांजे के साथ रामनगर निवासी दो युवक गिरफ्तार

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती मीना पाथंरी व विद्यालय प्रबंधक श्रीमती कमला दिनेश ने अपने विद्यालय के उत्तीर्ण सभी छात्राओं की प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।