नैनीतालः सुबह चारा लेने निकली महिला को ले गया तेंदुआ, गांव में दहशत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। आए दिन वन्यजीवों के हमलों से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। ताजा मामला नैनीताल जिले के धारी ब्लॉक से सामने आया है, जहां शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना हुई।

धारी ब्लॉक की ग्राम पंचायत दीनी तल्ली के तोक धुरा क्षेत्र में मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल जा रही हेमा देवी, पत्नी गोपाल सिंह, को घर के पास से तेंदुआ उठा ले गया। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(रेलवे न्यूज)  लालकुआं–काशीपुर–रामनगर रूट की ये ट्रेनें एक माह से अधिक निरस्त

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला के देवर ने तेंदुए को हेमा देवी को जबड़े में दबाकर जंगल की ओर ले जाते देखा। उन्होंने शोर मचाया और पत्थर फेंककर तेंदुए को भगाने की कोशिश की, लेकिन तेंदुआ महिला को लेकर जंगल में ओझल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण जंगल में महिला की तलाश में जुट गए, लेकिन खबर लिखे जाने तक हेमा देवी का कोई सुराग नहीं लग पाया था। मामले की जानकारी तुरंत वन विभाग को दी गई, हालांकि विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी भी देखने को मिली।

यह भी पढ़ें 👉  असेंबली ऑफ बिलीवर्स चर्च द्वारा सुचेतना, काठगोदाम में क्रिसमस पर्व श्रद्धा व उल्लास के साथ संपन्न…..........

नथुवाखान के वन क्षेत्राधिकारी विजय भट्ट ने बताया कि सूचना मिलते ही वन कर्मियों की टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया है। महिला की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है और क्षेत्र में गश्त भी बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  धर्म और न्याय की रक्षा में साहिबजादों का बलिदान अतुलनीय: सीएम धामी

घटना के बाद से गांव में भय का माहौल है। लोग सुबह-शाम घरों से निकलने में भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को जल्द पकड़ने और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

Ad_RCHMCT