रामनगर के नंदन ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किया नाम रोशन,दीजिए बधाई

ख़बर शेयर करें -

पेंटाथलन लेजर रन वर्ल्ड चैम्पियनशिप जो 6जून से 10 जून तक झंगझाऊ चाइना में चल रही है। उसमे 52 देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है।उसमे रामनगर,नैनीताल निवासी नन्दन सिंह नेगी भी मास्टर बी में भारत से खेल रहे है।

उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड चैम्पियनशिप के अपने ग्रुप मास्टर बी में जो 50 से 60 वर्ष के खिलाड़ी जिसमे भाग लेते है उसमे चौथा स्थान प्राप्त किया।नंदन राष्ट्रीय स्तर के बॉक्सर और कोच भी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने आपदा केंद्र पहुंचकर अतिवृष्टि का लिया जायजा, अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश

रामनगर छात्र संघ के अध्यक्ष भी रहे नंदन भाई।झंगझाऊ चाइना से उन्होंने बताया ,पहले राउंड में वह दूसरे स्थान पर बढ़त बनाए हुए थे, पहली बारी में शूटिंग में उन्होंने अच्छा समय बचाया ,लेकिन दूसरी, तीसरी बार की शूटिंग में ज्यादा समय लगा, जिससे वह मेडल से चूक गए। लेकिन वह अपनी इस उम्र में इस उपलब्धि से बहुत खुश है। वह कहते है सभी को अपना अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बारिश का तांडव: कई मार्ग बाधित, वाहन मलबे में फंसे

जिन्दगी को स्वस्थ्य रहते अच्छे से जीना चाहिए।नन्दन सिंह नेगी की इस उपलब्धि पर टीम कोच वैभव छापेकर, मॉर्डन पेंटाथलन के राष्ट्रीय सचिव विल्ठल जी,उतराखंड एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज भल्ला, शिक्षक नेता नवेंदु मठपाल,सचिव दयाल फरस्वान, गोपाल बिष्ट ने उनको बधाई दी है।

Ad_RCHMCT