प्रशासनिक फेरबदल में सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी को  महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर सामने आई है। शासन ने एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल करते हुए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बंशीधर तिवारी को मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर सचिव के पद पर नियुक्त किया है। बुधवार को इस संबंध में शासन की ओर से आधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand Mausam-आज भारी बारिश का आरेंज व येलो अलर्ट, पढ़ें मौसम पूर्वानुमान

अब तक सूचना महानिदेशक के पद पर कार्यरत रहे बंशीधर तिवारी जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अपर सचिव के रूप में कार्यभार संभालेंगे। उनकी यह नियुक्ति शासन-प्रशासन की कार्यशैली को और अधिक दक्ष और प्रभावी बनाए जाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मौसम, भारी बारिश का अलर्ट, आने वाले दिन होंगे बेहद चुनौतीपूर्ण

बंशीधर तिवारी राज्य के प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों में शुमार किए जाते हैं। सूचना विभाग में उनके कार्यकाल के दौरान जनसंपर्क तंत्र को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सशक्त और आधुनिक बनाने की दिशा में कई प्रभावी पहल की गईं। उनके नेतृत्व में विभाग ने संचार माध्यमों के माध्यम से सरकार और जनता के बीच संवाद को बेहतर करने का कार्य किया।

Ad_RCHMCT