यातायात पुलिस देहरादून ने नए साल के मौके पर उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर ट्रैफिक का नया प्लान जारी कर दिया है। अन्य प्रदेशों से मसूरी, ऋषिकेश आने जाने वाले पर्यटकों की बेहतर सुविधा के लिए ये प्लान तैयार किया गया है।
यातायात प्लान निम्नवत रहेगा ।
दिल्ली से रुड़की / सहारनपुर से मोहण्ड होते हुए मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए रुट प्लान –
दिल्ली /रुड़की / सहारनपुर – मोहण्ड- आशारोड़ी – आई0एस0बी0टी0 – शिमला बाईपास – सैन्ट ज्यूड चौक – बल्लुपुर चौक – गढ़ी कैन्ट तिराहा – अनारवाला तिराहा – जोहड़ी गांव – मसूरी रोड़ – कुठाल गेट – मसूरी ।
(यातायात पुलिस का रिंग रोड जो कैंट क्षेत्र में वन-वे की तरह चलेगा)
दिल्ली से हरिद्वार- ऋषिकेश से जोगीवाला होते हुए मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए रुट प्लान-
हरिद्वार / ऋषिकेश से हर्रावाला – मोहकमपुर फ्लाईओवर – जोगीवाला – पुलिया नं0 06 – रिंग रोड़- – आईटी पार्क – किरशाली चौक – साईं मन्दिर तिराहा – मसूरी डायवर्जन – कुठालगेट – मसूरी ।
मसूरी से दिल्ली / सहारनपुर / रुड़की / ऋषिकेश / हरिद्वार / विकासनगर जाने हेतु वापसी रुट –
मसूरी – कुठाल गेट – ओल्ड राजपुर रोड़ – राजपुर – साँई मन्दिर – कृरशाली चौक – आई0टी0 पार्क – तपोवन बाईपास रोड – नालापानी चौक – तपोवन गेट – लाडपुर तिराहा – पुलिया नं0 06 – जोगीवाला से ऋषिकेश / हरिद्वार/ आई0एस0बी0टी0 की ओर जा सकेंगे ।
मसूरी में वाहनो हेतु पार्किंग प्लान- सर्व प्रथम शत – प्रतिशत वाहनों को किंग ग्रेग पार्किंग में पार्क किया जायेगा। मसूरी क्षेत्रान्तर्गत वाहनों को पार्क किये जाने हेतु पार्किंग स्थल फुल हो जाने की स्थिति इमरजेंसी सर्विस काम ना करने की स्तिथि बन जाती हे।ऐसी स्थिति में सिर्फ़ होटेल बुकिंग और स्थानिक / लोकल लोगोंको ही कुठाल गेट से आगे जाने दिया जाएगा।
पुलिस ने साफ किया है कि 30 और 31 तारीख को सिर्फ़ होटल बुकिंग और लोकल लोगों को ही कुठाल गेट से मसूरी की और जाने दिया जाएगा।
इसके साथ ही नए साल की पूर्व संध्या व नए साल पर मसूरी डाईवर्जन व बाटाघाट चैकपोस्ट से मसूरी आने वाले भारी वाहनों को दिनांक 31 से 1 तारीख तक सुबह 08.00 बजे से रात बारह बजे तक पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जायेगा। आवश्यक सेवा वाले वाहनों को उक्त प्रतिबन्धित समय में आवागमन की छूट रहेगी ।
भारी पुलिस बल की तैनाती
वहीं नए साल के मौके पर ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की भी तैनाती की जा रही है। 31st के दृष्टिगत यातायात / पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित किये जाने हेतु यातायात पुलिस से मसूरी में 01उप निरीक्षक यातायात, 01 मुख्य आरक्षी, 04 आरक्षी, 02 सीपीयू (हॉक मोबाईल) एवं 01 क्रेन को तैनात किया गया है इसी प्रकार ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत यातायात / पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित किये जाने हेतु 01 उप निरीक्षक यातायात, 04 आरक्षी तथा 01 क्रेन मोबाइल को तैनात किया गया है ताकि उक्त क्षेत्रों में यातायात का सुगम संचालन किया जा सके ।
वहीं देहरादून में शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थि किये जाने हेतु यातायात पुलिस में उपलब्ध 04 क्रेनों एवम् क्लैंप मोबाइल गाड़िया घूमती रहेंगी। नो-पार्किंग में खड़ी गाड़ियां उठा ली जाएंगी। देहरादून के भीड़-भाड वाले इलाकों में यथा आवश्यक घुड़सवार पुलिस का भी उपयोग किया जायेगा ।


