उत्तराखंड शासन ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के हालिया देहरादून दौरे के दौरान सम्मान प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के आरोप में देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल को कड़ी चेतावनी देते हुए नोटिस जारी किया है। सचिव विनोद कुमार सुमन ने इस मामले में जिलाधिकारी से लिखित जवाब तलब किया है।
जानकारी के अनुसार, 12 जून को मसूरी स्थित प्रशासनिक अकादमी में आयोजित 127वें इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अधिकारियों को संबोधित किया था। इस कार्यक्रम में देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा आवश्यक सम्मान प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने का आरोप लगा है। साथ ही, डीएम पर यह भी आरोप है कि उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को फोन पर सम्मानजनक सूचना नहीं दी।
प्रशासन के मुताबिक, लोकसभा अध्यक्ष के स्टाफ ने 10 और 11 जून को जिलाधिकारी को मोबाइल और लैंडलाइन दोनों पर कुल सात कॉल किए, लेकिन जिलाधिकारी ने मीटिंग में व्यस्त होने का हवाला देते हुए कॉल रिसीव नहीं किए। इस घटना की जानकारी सीएम ऑफिस को दी गई, जिसके बाद जिलाधिकारी ने कॉल वापस किया। फिर भी उनके व्यवहार को लेकर नाराजगी जताई गई है। इसके अलावा लोकसभा अध्यक्ष को रिसीव करने में भी जिलाधिकारी की अनुपस्थिति पर सवाल उठाए गए हैं।
प्रोटोकॉल सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि जिलाधिकारी का जवाब मिल चुका है, लेकिन इस पर आगे की कार्रवाई को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। जब जिलाधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।


