उत्तराखंड में अब इन तीन स्थानों पर हो रही है बंदरों की नसबंदी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में आज के समय में वन्यजीवों को लेकर के मामले सामने आते रहते हैं लेकिन सबसे ज्यादा आतंक उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में आज के समय में बंदर बरपा रहे हैं जिनकी वजह से उत्तराखंड में किसान कृषि कार्य छोड़कर अन्य कामों को करने के लिए मजबूर होता जा रहा है

जिसकी कई वजह हैं. किसानी छोड़ने की एक मुख्य वजह बंदरों का आतंक भी है. आए दिन बंदरों के झुंड ना सिर्फ किसानों को परेशान कर रहे हैं बल्कि, फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं. यही वजह है कि प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में लोग खेती से विमुख हो रहे हैं।

पहाड़ी क्षेत्रों में आतंक का पर्याय बन चुके बंदरों की संख्या को घटाने के लिए नसबंदी का कार्य किया जा रहा है. अभी फिलहाल प्रदेश के तीन जगहों पर बंदरों की नसबंदी की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  महिला तस्कर गिरफ्तार! 2.5 किलो गांजा बरामद, कीमत 1 लाख रुपये

इनमें हरिद्वार वन प्रभाग के चिड़ियापुर, नैनीताल वन प्रभाग के रानीबाग और सिविल सोयम अल्मोड़ा वन प्रभाग के अल्मोड़ा में बंदर बाड़े बनाए गए हैं. यहा पर बंदरों की नसबंदी की जाती है. इन तीनों ही बंदर बाड़ों में साल 2015 से अभी तक 46,973 बंदरों की नसबंदी की जा चुकी है।

अब तक 46,973 बंदरों की हो चुकी है नसबंदी:प्रदेश में लगातार बढ़ रहे बंदरों के आतंक को देखते हुए सरकार के स्तर पर बंदरों की नसबंदी का फैसला लिया गया है. हालांकि यह उपाय भी कारगर साबित होता नजर नहीं आ रहा है।

दरअसल, बीते पिछले कुछ सालों में अब तक 46,973 बंदरों की नसबंदी की जा चुकी है. जबकि साल 2015 से अभी तक कुल 59,497 बंदरों को पकड़ा गया है. हालांकि, प्रदेश के 31 वन प्रभागों और मानव बस्तियों से सटे क्षेत्रों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, राज्य में बंदरों की संख्या 1,10,481 और लंगूरों की संख्या 37,735 है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लेकर जल्द होगा बड़ा फैसला

बंदरों रोकने के लिए सरकार का लॉन्ग टर्म प्लान: वहीं, वन मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में जो जानवर फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं, उसके लिए राज्य सरकार ने मुआवजे का प्रावधान किया है. साथ ही कहा कि बंदरों के लिए सरकार एक लॉन्ग टर्म प्लान पर काम कर रही है।

जिसके तहत बंदर बाड़ों का निर्माण, बंदरों की नसबंदी का काम के साथ ही जंगलों में फलदार वृक्ष लगाकर बंदरों को जंगलों में ही रोके जाने समेत कई अन्य कार्य किए जा रहे हैं, ताकि आबादी वाले क्षेत्रों में बंदर ना जाए।

प्रदेश में वर्षवार हुई बंदरों की नसबंदी
– साल 2015 -16 में 528 बंदरों को पकड़ा गया था, जिसमें से 334 बंदरों की नसबंदी की गई.
– साल 2016 -17 में 418 बंदरों को पकड़ा गया था, जिसमें से 226 बंदरों की नसबंदी की गई.
– साल 2017 -18 में 1632 बंदरों को पकड़ा गया था, जिसमें से 1319 बंदरों की नसबंदी की गई.
– साल 2018 -19 में 4066 बंदरों को पकड़ा गया था, जिसमें से 3274 बंदरों की नसबंदी की गई.
– साल 2019 -20 में 15,178 बंदरों को पकड़ा गया था, जिसमें से 12,696 बंदरों की नसबंदी की गई.
– साल 2020-21 में 19961 बंदरों को पकड़ा गया था, जिसमें से 18,501 बंदरों की नसबंदी की गई.
– साल 2021 -22 में 9943 बंदरों को पकड़ा गया था, जिसमें से 7976 बंदरों की नसबंदी की गई.
– साल 2022 -23 में सितंबर महीने तक 7771 बंदरों को पकड़ा गया था, जिसमें से 2647 बंदरों की नसबंदी की गई.

Ad_RCHMCT