आंगन बाड़ी केंद्र में हुआ पोषण माह के अंतर्गत पोषण मेले का आयोजन।।

ख़बर शेयर करें -

बन्टी अरोड़ा

रामनगर/बैलपड़ाव:-गुरुवार को बाल विकास परियोजना रामनगर में सेक्टर बैलपडाव के अंतर्गत आंगन बाड़ी केंद्र नंदपुर खेमपुर में पोषण माह के अंतर्गत एक पोषण मेले का आयोजन किया गया।

जिसमे 6गर्भवती महिलाओं की गोद भराई में उन्हें पोषण टोकरी दी गई और 6बच्चो का अन्न प्राशन किया गया तथा 4बालिकाओं को बेबी किट और बधाई कार्ड दिए गए 2 धात्री महिलाओं को महालक्ष्मी किट और 10बालको को पोषण टोकरी का वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामगढ़ में जल्द ही बनेगा विश्व भारती विश्वविद्यालय का गीतांजलि परिसर -  अजय भट्ट

इस अवसर पर ग्राम प्रधान गैबूआ माया गोस्वामी और ग्राम प्रधान खेमपुर श्रीमती निर्मला कांडपाल द्वारा महालक्ष्मी किट बेबी किट और पोषण टोकरी का वितरण लाभर्थियो को किया गया आंगन बाड़ी कार्यकत्रीयो द्वारा स्थानीय उद्पाद और मोटे अनाजों से तैयार व्यंजनों का प्रदर्शन किया गया

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पालिका परिसर में पुस्तकालय बनाने की मांग

और इनमे पाए जाने वाले पोषक तत्वों की जानकारी दी सेक्टर सुपर वाइजर मीरा बोरा द्वारा पोषण माह के संबंध में जानकारी दी और बताया गया कि विभाग द्वारा कुपोषण दूर करने हेतु क्या क्या प्रयास किए जा रहे हैं।

इसके लिए समाज में सभी के सहभागिता की आवश्यकता है इस अवसर पर आंगनबाड़ी परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्री जया भट्ट,, खष्टी जोशी ,चंपा गोस्वामी, कमला आर्य ,प्रेमा बिष्ट, सरिता सती और सहायिका मंजू वर्मा और शिक्षिका शशि वर्मा उपस्थित थी।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali