रामनगर-दो जगह, लकड़ी के गिल्टो और रेलवे स्टेशन के पास लगी आग की सूचना पर फायर के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग,देखिये वीडियो।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-लकड़ी के गिल्टो और रेलवे स्टेशन के पास लगी आग की सूचना पर फायर के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग,देखिये वीडियो।।

रामनगर- शुक्रवार को सरकारी टेलीफोन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि रामनगर मे सब्जी मंडी के अंदर रखे हुए साल की लकड़ी के गिलटो मै आग लगी है।

सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन रामनगर से एक मोटर फायर इंजन आवश्यक उपकरणों के साथ उक्त घटनास्थल के लिए रवाना हुए मौके पर जाकर देखा तो लकड़ी के गिल्टो मै भीषण आग लगी थी।

यह भी पढ़ें 👉  होलिका दहन पर भद्रा का साया, देर रात तक शुभ मुहूर्त

जिसे FSSO के नेतृत्व मे मोटर फायर इंजन से एक होज पाइप फैलाकर आग को बुझाना प्रारंभ किया गया आग की स्थिति को देखते हुए फायर स्टेशन रामनगर से एक अन्य मोटर फायर इंजन को बुलाना पड़ा।

जिसे fs यूनिट द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया। उपस्थित जन समूह द्वारा F S यूनिट की भूरी भूरी प्रशंसा की गई बाद समाप्त अग्निशमन कार्य कर fs यूनिट वापस फायर स्टेशन रामनगर उपस्थित हुए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः इन अधिकारियों को होली का तोहफा, मिली पदोन्नति

दूसरी सूचना पर हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह ने सरकारी टेलीफोन के द्वारा सूचना दी कि रामनगर रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों मै आग लगी है।

जो घरों की ओर तेजी से बढ़ रही है सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन रामनगर से एक मोटर फायर इंजन आवश्यक उपकरणों के साथ उक्त घटनास्थल के लिए रवाना हुए मौके पर जाकर देखा तो झाड़ियों मै आग लगी थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पुलिस को बड़ी सफलता, लाखों की अफीम के साथ दो ‌गिरफ्तार

जो की घरों की ओर तेजी से बढ़ रही थी जिसे F S यूनिट द्वारा मोटर फायर इंजन से एक होज पाइप फैलाकर आग को बुझाना प्रारंभ किया गया।

यूनिट द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूर्ण से बुझाया गया बाद समाप्त अग्निशमन कार्य कर fs यूनिट वापस फायर स्टेशन रामनगर उपस्थित हुए।