डीएम के निर्देश पर रामनगर मे कच्ची शराब के विरूद्ध छापेमारी, भारी मात्रा में शराब बरामद, VIDEO

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal रामनगर-क्षेत्र 03  रामनगर नैनीताल जिलाधिकारी  नैनीताल के निर्देशन में अवैध कच्ची  मदिरा निर्माण एवं अवैध कच्ची शराब भंडारण और बिक्री के अड्डों को समूल विनिष्टकरण के दिशा निर्देशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी नैनीताल एवं उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में आबकारी अपराध निरोधक क्षेत्र 3 रामनगर के मालधन छोर में आबकारी टीम घरों में दबिश दो दबिश के दौरान घरों में अवैध रुप से कच्ची शराब को छुपाकर रखी मिली मौके पर टीम ने तुमधिया एवं मालधन छोड़  आदि अलग अलग जगहों पर अवैध कच्ची शराब बचने वालों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जारी है और मौके से लगभग कुल 96 लीटर कच्ची शराब बरामदी की गई हैं लगभग एक अभियोग पंजीकृत किए गए है उक्त व्यक्तियों का नाम श्री हरमेश सिंह पुत्र श्री मक्खन सिंह पर आबकारी अधिनियम की धारा 60 में अभियोग पंजीकृत की कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand weather-गिरेगा तापमान, बढ़ेगी ठंड, आज इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

शराब तस्करों को चिन्हित कर आगे की कार्यवाही की जा रहीं हैं उक्त दबिश निरंतर आगे भी जारी रहेगी मौके पर टीम मे उमेश पाल आबकारी निरीक्षक  अन्य आबकारी कार्मिक मौजूद रहे ।

Ad_RCHMCT