चौखुटिया(गणेश जोशी)- दो विकास खंडों के मध्य रामलीला कमेटी गैरखेत में दिन की रामलीला के तीसरे दिन सीता स्वयंवर, परशुराम लक्ष्मण संवाद ,राम विवाह बारात विदाई के मनमोहक दृश्य दर्शकों ने बांधे रखा वही बिभिन्न कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने खूब तालियां बटोरी।
गुनगुनाती धूप में दूर-दूर से पहुंचे दर्शक रामलीला मंचन का आनंद ले रहे हैं कोरस की बालाओं व राधा- कृष्ण नृत्य के साथ शुरू हुई रामलीला के तीसरे दिन जनक दरबार में सीता स्वयंवर के लिए धनुष मंजन को पहुंचे देश विदेश के राजाओं द्वारा धनुष भंजन नहीं होने, रावण- बाणासुर का सभा में पहुंचकर धनुष भंजन का असफल प्रयास के बाद जनक की निराशा को देखते हुए गुरु विश्वामित्र की आज्ञा से श्री राम ने धनुष भंजन कर सीता स्वयंवर रचाया ।
धनुष भंजन के साथ क्रोधित परशुराम का दरबार में पहुंचना लक्ष्मण- परशुराम का जोरदार संवाद ,राम विवाह के बाद बाजे गाजे के साथ बारात विदाई में सभी ने भाग लिया।
चौखुटिया व स्यादे विकास खंडों के मध्य स्थित गैरखेत मैं क्षेत्रीय विधायक महेश नेगी ने तीसरे दिन रामलीला का शुभारंभ किया साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया इस मौके पर समिति के अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश, किशोर चंद्र ,कैलाश चंद्र , गिरीश वर्मा ,कमेटी के सदस्य मौजूद रहे