One way ट्रैफिक नैनीताल सिटी-नैनीताल घूमने आने से पूर्व इस यातायात प्लान को देख कर ही अपनी यात्रा प्लान करें

ख़बर शेयर करें -

सम्मानित जनता और पर्यटकों को सूचित करना है कि Nainital Police द्वारा कल दिनांक 26.03.2024 की प्रातः 10:00 बजे से सायं 8:00 बजे तक  नैनीताल शहर में वन वे यातायात व्यवस्था को लागू किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अफसरशाही में हलचल, नैनीताल समेत 5 जिलों के डीएम बदले, इन्हें मिली जिम्मेदारी

जिसमें नैनीताल के डांट पर प्रवेश करने वाले वाहन लोअर मालरोड होते हुए मस्जिद तिराहा–राजभवन तिराहा–कलेक्ट्रेट तिराहा से फांसी गधेरे होते हुए वापस डांट से अपने गंतव्य को जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  इटली में नौकरी दिलाने का झांसा, युवक से 11 लाख की ठगी, बेटा विदेश पहुंचा तो हुआ खेल!

अतःआप सभी नैनीताल घूमने आने से पूर्व इस यातायात प्लान को देख कर ही अपनी यात्रा प्लान करें।

Ad_RCHMCT