चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर:-रचनात्मक शिक्षक मण्डल की पहल पर पुछड़ी क्षेत्र में संचालित ज्योतिबा फुले व सावित्रीबाई फुले सांयकालीन स्कूल आज से फिर विधिवत शुरू हो गये।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की सांस्कृतिक संस्था उम्मीद से जुड़े प्रियांशु लखचोरा, रोहित खत्री,पीयूष कुमार द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुई।
बच्चों व स्थानीय लोगों को सम्बोधित करते हुए पी एन जी महाविद्यालय रामनगर के चीफ प्रॉक्टर प्रो गिरीश पंत ने कहा किसी भी समाज में बेहतरी की लिए जरूरी है कि बच्चों को शिक्षित किया जाय उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि वे सभी नियमित अपने बच्चोँ को स्कूल भेजें।
सामाजिक कार्यकर्ता आनन्द नेगी ने पूर्ण सहयोग का वादा किया। इस क्षेत्र में जलभराव व स्कुल के छप्परों के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण यह सांयकालीन स्कूल बरसात में बंद करना पड़ा था।
शिक्षक मण्डल के संयोजक नवेन्दु मठपाल ने बताया कि कोसी के रेता बजरी मजदूर परिवारों के बच्चों के लिए विगत एक बर्ष से सन्चालित ये स्कूल पूर्णतः जनसहयोग से संचालित किए जा रहे हैं।
इन स्कूलों से साढ़े तीन सौ से अधिक बच्चे जुड़े हुए हैं।अभी इन स्कूलों के पुनः संचालन में रुद्रपुर से शिक्षका विनीता जगदीश,जगदीश चन्द्र,रामनगर नगरपालिका मानचित्रकार भुवनचंद्र पांडे,मैसूर में कार्यरत प्रदीप नेगी समेत अनेकानेक अन्य जनों का आर्थिक सहयोग रहा है।
इन स्कूलों के शिक्षण में स्थानीय नोजवानो सुमित कुमार,कशिश अंसारी, अंजलि रावत,महक अंसारी,
आरजू सैफी का सहयोग मिल रहा है।मनोनीत ग्राम।प्रधान मो ताहिर का विशेष सहयोग रहता है।इस मौके पर नन्दराम आर्य,सुभाष गोला,बालकृष्ण चन्द,कमला देवी, मो मोमिन,रियाज अहमद,फकीर चन्द,कमल सिंह मौजूद रहे।