अवसर : ये हैं जनवरी की नौकरियां, ऐसे करें आवेदन

ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली। नए साल को लोग अपने-अपने तरीके से मनाने में जुटे हैं। इन सबके बीच हम सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए जनवरी में निकली भर्तियों की जानकारी लेकर आए हैं। जहां आवेदन करके युवा अच्छी नौकरी हासिल कर सकते हैं। इन नौकरियों के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं।

राजस्थान : असिस्टेंट रेडियोलॉजी भर्ती 2022

राजस्थान में सहायक रेडियोग्राफर भर्ती 2022 की विस्तृत आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। Rajasthan Radiographer Recruitment का आयोजन 1015 पदों पर भर्ती के लिए किया जा रहा है। इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 जनवरी, 2023 है। अभ्यर्थी राजस्थान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान अथवा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट rajswasthya.nic.in पर आवेदेन कर सकते हैं।

ओडिसा: ओसीएस परीक्षा 2022

ओडिशा लोक सेवा आयोग (ओपीएससी) ने ओडिशा सिविल सेवा परीक्षा, 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 17 जनवरी, 2023 से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर आवेदन कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी की इस सीधी भर्ती परीक्षा की update

दक्षिण पूर्वी रेलवेअप्रेंटिस भर्ती 2022

रेलवे की ओर से नए साल की शुरुआत 10वीं पास युवाओं को रोजगार देने के साथ की जा रही है। साउथ ईस्टर्न रेलवे ने वर्कशॉप और अन्य प्रतिष्ठानों में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदन प्रक्रिया दक्षिण पूर्वी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in पर शुरू की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार तीन जनवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साउथ ईस्टर्न रेलवे की ओर से जारी भर्ती अधिसूचना के अनुसार, आवेदन दो फरवरी, 2023 तक स्वीकार किए जाएंगे। दक्षिण पूर्व रेलवे का इस भर्ती अभियान के माध्यम से विभिन्न ट्रेडों में 1785 अप्रेंटिस पदों को भरना है।

दिल्ली विश्वविद्यालय

दिल्ली विश्वविद्यालय के श्यामलाल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के 106, किरोड़ीमल महाविद्यालय में गैर शैक्षणिक पदों पर 68, कालिंदी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के 142 पदों पर सत्यवती कॉलेज में 72, जीसस एंड मैरी कॉलेज में 74 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार महाविद्यालयों की आधिकारिक वेबसाइटों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आखिरी तारीख जनवरी के महीने में अलग अलग है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने जारी किया इस सीधी भर्ती परीक्षा की ऑनलाईन आवेदन की तिथि विस्तार , पढ़े

NIELIT NTRO Recruitment 2023

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के तहत राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन में कई पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इसके लिए कल यानी 31 दिसंबर 2022 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। एविएटर II और तकनीकी सहायक के पदों पर ये भर्तियां होंगी। आवेदन की आखिरी तारीख 21 जनवरी 2023 है। इसमें कुल 182 पद भरे जाएंगे।

सीमा सड़क संगठन

सीमा सड़क संगठन (BRO ) ने कुल 567 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 31 दिसंबर 2022 से ऑफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। भर्ती अधिसूचना में रेडियो मैकेनिक, ऑपरेटर संचार, एमएसडब्ल्यू सहित अन्य पदों पर रिक्तियों की विभिन्न श्रेणियां शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी की इस सीधी भर्ती परीक्षा की update

केंद्रीय सिल्क बोर्ड भर्ती

भारत सरकार में वस्त्र मंत्रालय के अधीन केंद्रीय रेशम बोर्ड (CSB) ने ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी के कई पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए केंद्रीय रेशम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट csb.gov.in पर जाना होगा। इस भर्ती कार्यक्रम के लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। आखिरी तारीख 16 जनवरी 2023 है। 

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali