पार्थ चटर्जी को ममता कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखाया गया

ख़बर शेयर करें -



पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी की ममता बनर्जी सरकार से छुट्टी हो गई है। पार्थ चटर्जी 100 करोड़ से अधिक के बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी की गिरफ्त में हैं। ममता बनर्जी सरकार की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लूट का पैसा बना पत्नी के लिए महंगा गिफ्ट, गैंगस्टर की चालाकी फेल, पुलिस ने किया पर्दाफाश


पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी की ममता बनर्जी सर मु्ख्यमंत्री बनर्जी ने कैबिनेट की बैठक की। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में भी पार्थ चटर्जी की मंत्री पद का मामला उठा। उल्लेखनीय है कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने ही पार्थ चटर्जी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर पुलिस ने भारी मात्रा में हेरोइन के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार


सीएम ममता बनर्जी चटर्जी से पहले ही किनारा कर चुकी हैं। वहीं, तृणमूल कांग्रेस के महासचिव कुणाल घोष ने उन्हें मंत्रिमंडल समेत सभी पदों से हटाने की मांग की थी। इससे पहले टीएमसी महासचिव कुणाल घोष ने आज ट्वीट कर कहा, ‘पार्थ चटर्जी को तुरंत मंत्रालय और पार्टी के सभी पदों से हटाया जाना चाहिए। उन्हें निष्कासित किया जाना चाहिए।

Ad_RCHMCT