ऊंचाई पर बर्फ, नीचे गुलाबी ठंड – उत्तराखंड में सर्दी ने दी दस्तक

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। राज्य के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है। खासकर विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में इस सीजन की पहली बर्फबारी ने पूरे इलाके को सफेद चादर से ढक दिया है। बर्फ गिरने के साथ ही क्षेत्र में कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है।

देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालु बर्फबारी का आनंद लेते नजर आ रहे हैं, लेकिन खराब मौसम के कारण दोपहर बाद हेलीकॉप्टर सेवाएं ठप रहीं। केदारपुरी में पारा तेजी से गिरा है और ठंड बढ़ने से प्रशासन ने अलाव जलाने की व्यवस्था की है। इसके बावजूद श्रद्धालु दर्शन के लिए लंबी कतारों में डटे रहे।

यह भी पढ़ें 👉   ऑपरेशन लगाम की कार्रवाई पर विवाद, पुलिस पर उत्पीड़न के आरोप

केदारनाथ के बाद सिखों की आस्था का केंद्र हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर में भी जोरदार बर्फबारी हुई है। इन स्थलों पर बर्फ की मोटी परत जम गई है, जिससे लोकपाल भ्यूंडार घाटी में शीतलहर का असर और तेज हो गया है। वहीं निचले क्षेत्रों में तेज हवाएं और हल्की बारिश भी ठंड बढ़ा रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  आपात सेवाओं को मिलेगी फ्री वे – त्यौहारों में एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड के लिए खास इंतजाम

इसी क्रम में, चमोली जिले के बदरीनाथ धाम के आसपास की ऊंची पहाड़ियों पर भी बर्फबारी हो रही है। जिससे ज्योतिर्मठ सहित पूरे क्षेत्र में ठंडक में इजाफा हो गया है। ऊंचाई वाले इलाकों की बर्फबारी का असर अब निचले इलाकों में गुलाबी ठंड के रूप में महसूस किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) सीएम धामी ने इन कर्मियों के हित में लिया बड़ा फैसला

मौसम की इस स्थिति को देखते हुए चमोली जिला प्रशासन ने एसडीआरएफ, बीआरओ, वन विभाग और पुलिस सहित सभी संबंधित एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बर्फबारी और भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए उच्च हिमालयी क्षेत्रों में ट्रेकिंग गतिविधियों पर अस्थायी रोक लगा दी गई है।

Ad_RCHMCT