बिग ब्रेकिंग-एसएसपी नैनीताल के निर्देशन पर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी,अब तक 126 पेटी शराब व 1,725 लीटर कच्ची शराब बरामद,14 लाख रूपये भी किये जब्त

ख़बर शेयर करें -

एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन के सकुशल आयोजन के लिए नैनीताल पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी,

आदर्श आचार संहिता के दौरान अब तक 74 अभियुक्तों के विरूद्व गुण्डा और 02 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर की हुई कार्यवाही,

126 पेटी देशी/अंग्रेजी शराब व 1,725 लीटर कच्ची शराब बरामद। 14 लाख रूपये भी किये जब्त।

प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल में आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 के सकुशल आयोजन के लिए आदर्श आचार संहिता का कढ़ाई से पालन कराने के लिए सभी अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में सीनियर आईएफ़एस अधिकारियों के प्रमोशन

  प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी तथा  हरबन्स सिंह एसपी क्राईम/टै्रफिक नैनीताल के पर्यवेक्षण में नैनीताल पुलिस के सर्किल/थानों मे सम्बन्धित क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस द्वारा 74 अभियुक्तों के विरूद्व गुण्डा अधिनियम तथा 02 अभियुक्तों के विरूद्व गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है। इसके अतिरिक्त पुलिस टीमों द्वारा जनपद के थाना क्षेत्रों मे चैकिंग के दौरान निरोधात्मक कार्यवाही में अब तक 878 लीटर (98 पेटी) अवैध देशी शराब, 148 लीटर (28 पेटी) विदेशी तथा 1,725 लीटर कच्ची शराब बरामद तथा 14 लाख रूपये कैश जब्त किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड मे भाजपा ने मण्डल अध्यक्ष चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों की करी नियुक्ति, देखिये सूची

आज की कार्यवाही में
▪️काठगोदाम क्षेत्र में 02 अभियुक्तों को क्रमशः 04 पेटी देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

▪️हल्द्वानी क्षेत्र में 01 अभियुक्त को क्रमशः 10 पेटी दबंग देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के मेयर गजराज सिंह बिष्ट और पार्षदों को आयुक्त ने दिलाई शपथ

▪️बनभूलपुरा क्षेत्र में 01 अभियुक्त को 05 इन्जैक्शन Buprenorphine  व 05 इंजैक्शन Avil कुल 10 नशीले इन्जैक्शनों के साथ गिरफ्तार किया गया।