रामनगर-बैल्डिंग वर्क्स शाप का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 3 अभियुक्तों को चोरी के सामान के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-बैल्डिंग वर्क्स शाप का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 3 अभियुक्तों को चोरी के सामान के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

रामनगर-दो दिन पूर्व अज्ञात अभियुक्तगणों द्वारा रात्रि में भारत बैकंटहाल के पास स्थित बैल्डिंग वर्क्स शाप का ताला तोड़कर व दुकान के अन्दर के ताले तोड़कर दुकान में रखे समस्त औजार व दुकान में रखा

लोगों का स्क्रैप , दो प्रैशर जैक , हैडं ग्राइन्डर , एक्सिल , हांडा सहित पीनियन , एक थोया जिसका वजन 85 किलीग्राम वजनी किमती लगभग एक लाख पचास हजार रुपया चोरी कर लिये गये।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में 38 वर्षीय व्यक्ति ने उठाया आत्मघाती कदम

जिस सम्बन्ध वादी की तहरीर पर उपरोक्त अभियोग पंजीकृत कर अभियोग के अनावरण हेतु व0उ0नि0 प्रेम राम विश्वकर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

उक्त टीम ने पता रसी सुरागरसी कर तथा मोबाइल सर्विलांस व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियोग में चोरी करने वाले अभियुक्तों सलमान तथा निसार उपरोक्त तथा चोरी का उक्त माल खरीदने वाले सक्रैप डीलर अरमान

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा में ‘फोर्स तैनाती मोड’ः  ड्रोन निगरानी से लेकर जीरो ज़ोन तक, प्रशासन का अलर्ट प्लान

को चोरी में प्रयोग किये गये वाहन संख्या UK17 CA 0529 असोका लीलैण्ड दोस्त के साथ गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

अभियुक्तगण प्रकाश में आये –
1-अरमान पुत्र फराहिम कुरैशी निवासी ऊटपड़ाव खताड़ी रामनगर
2-सलमान उर्फ शंकर पुत्र अजीम निवासी बड़ी मस्जिद कै पास खताड़ी रामनगर
3-निसार उर्फ नीशू पुत्र सफीक अहमद निवासी उटपड़ाव खताड़ी रामनगर

यह भी पढ़ें 👉  संपत्ति के लालच में बेटे ने रची पिता की हत्या की साजिश, तीन गिरफ्तार

बरामद माल वाहन संख्या UK17 CA 0529 असोका लीलैण्ड दोस्त + मय दुकान में रखे औजार व दुकान में रखा लोगों का स्क्रैप , दो प्रैशर जैक , हैडं ग्राइन्डर , एक्सिल , हांडा सहित पीनियन , एक थोया जिसका वजन 85 किलीग्राम वजनी किमती लगभग एक लाख पचास हजार।

पुलिस टीम मे व0उ0नि0 प्रेम राम विश्वकर्मा,,उ0नि0 प्रीति,कानि0 904 सीपी गगन भण्डारी,कानि0 875 हेमन्त सिंह,कानि0 108 एजाज अहमद,कानि0 836 संजय सिह मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT