यहां इतने किलो चरस के साथ पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

आज के समय में उधम सिंह नगर जिले में आपराधिक गतिविधियां दिन पर दिन बढ़ती जा रही है इन्हें रोकने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार कार्यवाही की जाए लेकिन इसके बावजूद भी अपराधी गतिविधि वाले लोग अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहे हैं और नशा तस्करों के मामले भी उधम सिंह नगर जिले में बढ़ते जा रहे हैं

यह भी पढ़ें 👉  बुलेट की तेज आवाज़ से शुरू हुआ विवाद, दो समुदायों में तनाव—इलाके में पुलिस तैनात

इसी क्रम में एक व्यक्ति को 2 किलो 78 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया आरोपी अमित नागपाल पुत्र केवल कृष्ण वार्ड नंबर 9, पंजाबी कॉलोनी, गदरपुर का रहने वाला है।

एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर उत्तराखंड के सभी जनपदों को थाना स्तर पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के गठन करने व तस्करों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) नंदा गौरा योजना के लिए आवेदन को लेकर बड़ी अपडेट, अब इस तारीख तक करें आवेदन

इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय प्रताप सिंह और क्षेत्राधिकारी बाजपुर भूपेंद्र भंडारी के निर्देशन में केलाखेड़ा पुलिस ने यह कार्रवाई की। आरोपी अमित नागपाल को केलाखेड़ा में कर्बला मोड़ से गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  महिला तस्कर गिरफ्तार! 2.5 किलो गांजा बरामद, कीमत 1 लाख रुपये

उसके पास से मोटरसाइकिल के अलावा एक एंड्रॉयड फोन और ₹200 नगद भी पुलिस ने बरामद किए हैं। एसएसपी ने सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को 5000 का नगद इनाम देने की घोषणा की है।

Ad_RCHMCT