रामनगर-जुए के अड्डे पर पुलिस का छापा,8 जुआरी गिरफ्तार,लाखों रुपये बरामद

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-जुए के अड्डे पर पुलिस का छापा,8 जुआरी गिरफ्तार,लाखों रुपये बरामद

रामनगर corbetthalchal.in वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के दिशा निर्देशन,क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में शनिवार को मुखबिर द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दी गयी कि आमडण्डा जंगल में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं,उक्त सूचना पर व0उ0नि0 –I श्री मौ0 यूनुस टीम के साथ रवाना होकर बिजरानी कैम्प के अन्दर आमडण्डा खत्ता पहुंचे तो कुछ लोग जंगल के अन्दर घेरा बनाकर जुआ खेलते हुए दिखायी दिये जिन्हें तत्काल मौके पर घेरकर पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- इस इलाके में तीन दिन के लिए स्कूलों में छुट्टी

मौके पर जुए के फड़ पर बिखरी हुयी एक ताश की गड्डी व 15 नयी गड्डीयां तथा फड़ पर बिखरे कुल 248200 रुपये बरामद किये गये। मौके से अभियुक्तगणों (1)- सुजल कुमार पुत्र गणेश राम निवासी आमडण्डा खत्ता थाना रामनगर जिला नैनीताल उम्र 20 वर्ष , (2)- राजेश जोशी पुत्र स्व0 अम्बादत्त जोशी निवासी पम्पापुरी थाना रामनगर जिला नैनीताल उम्र 41 वर्ष ,

(3)- प्रेम चन्द्र पुत्र मोर मुकुट निवासी कालाढूंगी बाजार थाना कालाढूंगी जिला नैनीताल उम्र 61 वर्ष, (4)- राजकुमार पुत्र नरेन्द्र पाल निवासी वार्ड नं0-05 गदरपुर थाना गदरपुर उधम सिंह नगर उम्र 49 वर्ष, (5)- अमीर अहमद पुत्र इब्राहिम निवासी ब्लाक रोड खताड़ी रामनगर जिला नैनीताल उम्र 52 वर्ष, (6)- कैलाश नेगी पुत्र स्व0 विजय सिंह नेगी निवासी दुर्गापुरी नियर PWD कालोनी रामनगर उम्र 42 वर्ष,

यह भी पढ़ें 👉  शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने स्वामी रामदेव के बयान पर  अपनाया कड़ा रुख

(7)- ललित डोगरा पुत्र उत्तम चन्द्र निवासी भवानीगंज थाना रामनगर जिला नैनीताल उम्र 42 वर्ष, (8)- नितिन पुत्र दयाकिशन निवासी भवानीगंज दुर्गा मन्दिर के पास रामनगर उम्र 28 वर्ष  को गिरफ्तार किया गया तथा उपरोक्त अभियुक्तगणों की 02 स्कुटी व 03 मोटर साइकिल मौके से बरामद की गयी।

मौके पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया कि विवेक निवासी रानीखेत रोड व राहुल निवासी इन्द्राकालोनी रामनगर उक्त स्थान पर जुआ कराते हैं तथा प्रतिदिन जुआ खेलने के लिए 1000 लेते हैं । अतः अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा एफ आई आर नं0 253/24 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया । बरामदा वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत सीज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अच्छी खबर-हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज व कैंसर संस्थान को मिली 11 और फैकल्टी


गिरफ्तारी टीम –
व0उ0नि0 प्रथम मौ0 यूनुस-कोतवाली रामनगर 
व0उ0नि0 द्वितीय मनोज नयाल -कोतवाली रामनगर 
उ0नि0 राजवीर सिंह नेगी-कोतवाली रामनगर 
हे0का0 तालिब हुसैन-कोतवाली रामनगर 
हे0का0 नसीम अहमद -कोतवाली रामनगर 
कानि0 446 महबूब आलम -कोतवाली रामनगर

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali