रामनगर पुलिस ने शातिर चोर को चोरी गई मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

रामनगर corbetthalchal.in- ललित सिंह नेगी s/o राम सिंह नेगी निवासी हाल  c/o जगदीश बसनाल  विजय टैन्ट हाऊस के पास रानीखेत रोड़ लखनपुर स्थायी –ग्राम अजोली मल्ली सल्ट अल्मोड़ा द्वारा शुक्रवार को थाना उपस्थित आकर गुरुवार की रात को खुद की मोटरसाइकिल UK 19 2434 होंडा होरनेट को रानीखेत रोड़ पर  P.W.D. के वर्कशाप के पास से चोरी होने के सम्बन्ध में तहरीर दाखिल की।

यह भी पढ़ें 👉  महिंद्रा XUV500 वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में गिरा,चार व्यक्ति थे सवार

दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर एफआईआर नम्बर 252/24 धारा 303(1) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया। वाहन मोटर साइकिल व अभियुक्त की तलाश हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल के निर्देशन मे, क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में व अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक महोदय के नेतृत्व मे तत्काल टीम गठित किया गया । पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेजों का

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- आपदा प्रभावित क्षेत्र पहुंची जिलाधिकारी, अफसरों को दिए ये निर्देश

अवलोकन करते हुये माल मुल्जिमान की तलाश के दौरान अभियुक्त सूरज आर्या पुत्र प्रकाश चन्द आर्या निवासी टेडा रोड लखनपुर रामनगर जनपद नैनीताल को वादी की चोरी की मोटर साइकिल UK 19 2434 होंडा होरनेट के साथ जीआईसी मैदान खताड़ी रामनगर से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पुलिस ने हार-जीत का दांव लगा रहे नौ जुआरी दबोचे

अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। 
पुलिस टीम-उ0नि0 रेनू,कानि0 297 भूपेन्द्र सिंह,कानि0 836 संजय सिंह मौजूद रहे।