ड्रंक एंड ड्राइव तथा रेश ड्राइविंग के विरुद्ध दून पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, शराब पीकर वाहन चलाने वाले 41 व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

SSP देहरादून द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर यातायात सुधार की दिशा में और सकारात्मक कदम उठाने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए, साथ ही सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के दृष्टिगत रात्रि में ड्रिंक एंड ड्राइव, रैश ड्राइविंग करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दुर्घटना संभावित स्थानों पर 02 अतिरिक्त इंटरसेप्टर वाहनों को नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी में भूस्खलन से मचा हड़कंप, लेबर कैंप चपेट में – 10 श्रमिकों को बचाया गया, 9 अब भी लापता

एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर दिनांक 15-16/03/2025 की रात्रि में पुलिस द्वारा यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 41 व्यक्तियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करते हुए सभी 41 वाहनो को सीज किया गया,  साथ ही रात्रि में तेज गति से वाहन चलाने, रैश  ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 25 वाहनों को सीज किया गया।  इसके अतिरिक्त सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले तथा शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 55 व्यक्तियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर थाने लाया गया, जिनके विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में दो मकान ढहे, डर में कटी कई परिवारों की रातें 

सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर रात्रि में ड्रिंक एंड ड्राइव, रैश ड्राइविंग व यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने हेतु राजपुर रोड पर दिलाराम चौक से थाना राजपुर तिराहे तक तथा किरषाली चौक से सहस्त्रधारा क्रासिंग तक दो इंटरसेप्टर वाहनो को नियुक्त किया गया है, जिनके द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने आपदा केंद्र पहुंचकर अतिवृष्टि का लिया जायजा, अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश

Uttrakhandpolice UKPoliceStrikeOnCrime dehraduntrafficpolice trafficrule

Ad_RCHMCT