रामनगर-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी रामनगर के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव 2022के मध्येनजर रखते हुए चलाये जा रहे अभियान के तहत तथा कोविड 19 के बढते प्रकोप को देखते हुए निम्नलिखित कार्यवाही अमल में लायी गयी।
1-आगामी विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत थाना क्षेत्र से 01 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराया गया।
2- आगामी चुनाव के दृष्टिगत 09 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया।
3- आगामी चुनाव के दृष्टिगत 02 मामलों में 15 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 107/ 116/ 116 (3) दंड प्रक्रिया संहिता की कार्यवाही की गई।
4- कोविड 19 के आमीक्रोन वैरियेन्ट के बढ़ते मामलो के दृष्टिगत सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन न करने पर 80 चालान कर 8800 रुपये संयोजन वसूला गया तथा मास्क न पहनने पर 01 व्यक्ति का चालान कर 500 रुपये संयोजन वसूला गया।
5- MV ACT के अंतर्गत 10 चालान कर ₹3500 संयोजन शुल्क वसूल किया गया तथा 03 वाहन सीज किए गए।
6- पुलिस एक्ट के अंतर्गत 4 व्यक्तियों का चालान कर रुपया 1000 शुल्क वसूल किया गया।
7- आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत अवैध शराब की कशीदगी तथा बिक्री करने वालों के खिलाफ रोकथाम हेतु चलाए गए अभियान के तहत अभियुक्त दीपांशु कश्यप पुत्र रामचंद्र कश्यप निवासी नई बस्ती गुलरघटी थाना रामनगर जनपद नैनीताल को गिरफ्तार कर कब्जे से 284 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद की गई! बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ थाना हाजा पर FIR NO- 41/ 2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।