@GOOD NEWS:-उत्तराखण्ड होमगार्ड्स विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को राष्ट्रपति का गृह रक्षक पदक से सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

गणतन्त्र दिवस 26 जनवरी 2023 के अवसर पर उत्तराखण्ड होमगार्ड्स विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को विशिष्ट एवं सराहनीय सेवा हेतु राष्ट्रपति का गृह रक्षक पदक प्रदान किया गया है।

राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा गृह रक्षक पदक

1- श्री अमिताभ श्रीवास्तव, डिप्टी कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्डस एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय उत्तराखण्ड देहरादून।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग 'समूह-ग) सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) परीक्षा-2024 को लेकर अपडेट, पढ़े

2- श्री राजीव बलोनी, डिप्टी कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्डस एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय उत्तराखण्ड देहरादून।

राष्ट्रपति सराहनीय सेवा गृह रक्षक पदक

1-श्री गोविन्द सिंह खाती, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, होमगार्ड्स जनपद अल्मोड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पकड़ा गया नकली शराब का जखीरा, एक गिरफ्तार

2-श्री राजपाल राणा, अवैतनिक प्लाटून कमाण्डर, जनपद चमोली,

अवगत कराना है कि डिप्टी कमाण्डेन्ट जनरल श्री अमिताभ श्रीवास्तव को वर्ष 2017 में तथा डिप्टी कमाण्डेन्ट जनरल श्री राजीव बलोनी को वर्ष 2016 में सराहनीय सेवा का राष्ट्रपति गृह रक्षक पदक प्रदान किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(बागेश्वर) ग्रामीणों के बिजली के भारी भरकम बिलों का डीएम ने लिया संज्ञान, ईई यूपीसीएल को कड़ी फटकार, सख्त निर्देश

कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स, श्री केवल खुराना (आई०पी०एस०) द्वारा अधिकारियों तथा कर्मचारियों को राष्ट्रपति गृह रक्षक पदक प्रदान होने पर शुभकामनायें प्रेषित गयी।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali