रामनगर-उफनती लहरों में कोसी नदी मे फंसे 6 युवक, फायर के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल निकाला बाहर,देखिये वीडियो।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखरजोशी

रामनगर:-गुरुवार को फायर सर्विस रामनगर सांय कोतवाली रामनगर ने फायर स्टेशन रामनगर के टेलीफोन नंबर पर सूचना दी की हनुमान धाम मंदिर के पास कोसी नदी रामनगर 06 व्यक्ति फंसे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पूर्व अर्द्धसैनिक सम्मेलन : मुख्यमंत्री धामी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

सूचना प्राप्त होते ही गाड़ी नंबर UA04B2990 रामनगर से एक रेस्क्यू टीम आवश्यक उपकरणों के साथ उक्त घटना स्थल के लिए रवाना हुए।

मौके पर जाकर देखा तो उफनती लहरों में कोसी नदी के दूसरी पार 06 व्यक्ति फंसे थे जिसे fs रामनगर की रेस्क्यू टीम वह 112 तथा स्थानीय लोगों ने रोप की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद सब को सकुशल बाहर निकाला गया। जिसकी जनता के द्वारा ताली बजा कर उत्साह वर्धन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः CM धामी ने 271 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की वित्तीय मंजूरी

फायर यूनिट टीम मे LFM सुरेंद्र सिह,DVR रमेश बंगारी ,FM शाहिद अंसारी,FM राजेश कुमार टम्टा,Fm शंभू गिरी तथा fm पुष्कर पाल सिंह मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) नाबालिगों के यौन उत्पीड़न के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने बिजनौर से किया गिरफ्तार, भेजा जेल
Ad_RCHMCT