रामनगर-आदर्श आचार संहिता तथा धारा 144 का उल्लंघन करने पर विधायक प्रत्याशी पर हुई चालानी कार्यवाही।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-आदर्श आचार संहिता तथा धारा 144 का उल्लंघन करने पर विधायक प्रत्याशी पर हुई कार्यवाही।।

रामनगर-वर्तमान में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सम्पूर्ण राज्य में आदर्श आचार संहिला लागू है।

जिसके दृष्टिगत तहसील रामनगर क्षेत्रान्तर्गत भी धारा 144 सीआरपीसी की उदघोषणा लागू है।

दिनांक 12.02.22 को नवीन सिह लस्पाल प्रभारी अधिकारी एफ0एस0टी0 – 1 61 – रामनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ने रामनगर विधानसभा क्षेत्र से भारती राष्ट्रीय कांग्रेस प्रत्याशी महेन्द्र सिंह पाल द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन करने सम्बन्धी दाखिल किया।

यह भी पढ़ें 👉   सच हुआ ‘ऑपरेशन कालनेमी’ का कमाल, प्रेमजाल का जाल बिछाने वाला गिरफ्तार

जिसकी जांच की गयी तो पाया गया कि से FST – 1,61- रामनगर को एक शिकायत प्राप्त हुयी उक्त मोबाइल नम्बर से प्राप्त लोकेशन पर पहुंचे तो दिनांक 11.02.22 को समय 10.54 रात्रि पर कदीमी मस्जिद गुलरघट्टी, रामनगर में क्रांगेस प्रत्याशी महेन्द्र सिह पाल एंव उनके सर्मथको द्वारा जनसभा की जा रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में अवैध कब्जों पर प्रशासन का सख्त एक्शन, भूमि कराई मुक्त

जिसमे लगभग 150 की संख्या मे भीड उपस्थित थी, जिसको FST- I टीम द्वारा मौके पर पहुँच कर खत्म कराया गया, जो कि जनसभा करने के निर्धारित समय – 8.00 PM के उपरान्त की जा रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की पीड़ा में भागीदार बना बैंक, सीएम ने कहा — हर पीड़ित के साथ हैं हम

जोकि आदर्श आचार संहिता तथा धारा 144 सीआरपीसी का स्पष्ठ उल्लंघन किया गया हैं । अतः श्री महेन्द्र सिंह पाल के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 188 भादवि में चालानी रिपोर्ट माननीय न्यायालय प्रेषित की गयी।

Ad_RCHMCT