रामनगर-(BREAKING) ADTF टीमों का नशे के तस्करों पर जबरदस्त शिकंजा,09 किलो 855 ग्राम गांजा के साथ काशीपुर निवासी एक व्यक्ति गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-ADTF टीमों का नशे के तस्करों पर जबरदस्त शिकंजा,09 किलो 855 ग्राम गांजा के साथ काशीपुर निवासी एक व्यक्ति गिरफ्तार।।

एसएसपी नैनीताल की थाने स्तर पर गठित ADTF टीमों का नशे के तस्करों पर जबरदस्त शिकंजा 09 किलो 855 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार।

पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में अवैध नशे की तस्करी करने वालों के विरुद्ध थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में लगातार अवैध तस्कर की रोकथाम करने हेतु चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  चोरी का ‘गैंगस्टर कनेक्शन’, 14 बाइक के साथ पूरा नेटवर्क बेनकाब

जिसके फलस्वरुप गुरुवार को बलजीत सिंह भाकुनी क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम उ0नि0 मनोज सिहं अधिकारी मय चीता- 2 कानि0 गगन भण्डारी, कानि0 संजय सिह व चीता -1 कानि0 हेमन्त सिंह, कानि0 एजाज अहमद के द्वारा थाना क्षेत्र

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊंः ऑल्टो कार 100 मीटर गहरी खाई में गिरी, मचा हड़कंप

अंतर्गत को देखरेख शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था व एडीटीएफ मैं अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम करने एवं तस्करों की गिरफ्तारी करने हेतु चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त सुधीर कुमार S/O मोहन लाल पोखरियाल R/O दुर्गा पब्लिक विद्यालय जसपुर खुर्द काशीपुर उधम सिंह नगर

यह भी पढ़ें 👉  नशा मुक्ति केंद्र में इलाज के दौरान युवक की मौत, पुलिस सीसीटीवी से करेगी खुलासा

को 9 किलो 855 किलो ग्राम अवैध गांजा को कोटद्वार रोड रामनगर से स्कूटी एक्टिवा संख्या UK18C-8429 में परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।


गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली रामनगर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Ad_RCHMCT