रामनगर-श्री कामधेनु गोविन्द गौधाम समिति पूछड़ी में गौ माता के लिए भंडारे का हुआ आयोजन,देखिये वीडियो।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर- श्री कामधेनु गोविन्द गौधाम समिति पूछड़ी में गौ माता के लिए भंडारे का हुआ आयोजन।।

https://youtube.com/shorts/wJndVNHc7RE?feature=share

रामनगर-आज शुक्रवार को श्री हरि: शरणम सेवा समिति, अन्नपूर्णा रसोई व नारायणी पुंज के द्वारा श्री कामधेनु गोविन्द गौधाम समिति पूछड़ी में गौ माता के लिए भंडारे का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  राजनीति की साजिश: विपक्षी को फंसाने के लिए पूर्व जिपं सदस्य ने रच दी खुद की हत्या की कहानी

समिति द्वारा 2 कुंतल तरबूज, 2 कुंतल खरबूज, 2कुंतल खीरा, 2कुंतल लौकी, 20दर्जन केले का भोजन कराया गया जिससे गौ माता को भी भयंकर गर्मी से कुछ राहत प्राप्त हुई होगी।

यह भी पढ़ें 👉  UKSSSC पेपर लीक केस: जांच रिपोर्ट सौंपते ही सरकार की सक्रियता बढ़ी, परीक्षा रद्द

https://youtube.com/shorts/wJndVNHc7RE?feature=share

गर्मी के मौसम में समिति की हर हफ्ते ऐसे भंडारे के आयोजन की योजना है और समिति नगरवासियों से आग्रह करती है। सभी इस तरह की सेवा के लिए आगे आएं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-छोई ग्रामीण क्षेत्र को नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण के मास्टर प्लान से बाहर करने की मांग, विधायक को सौंपा ज्ञापन

इस दौरान समिति के संजीव मित्तल, ईशान अग्रवाल, शलभ मित्तल, प्रखर मित्तल, श्रेयांक भारद्वाज, कुलदीप अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, प्रेम जैन, सुनील देवल, नीरज देवल, प्रदीप मेहरोत्रा, तपस्या जोशी व अन्य मौजूद रहे।।

Ad_RCHMCT