रामनगर-आज बन्नाखेड़ा रेंज के अंतर्गत बैलपोखरा गाँव मे बाघ की सूचना प्राप्त होने पर तराई पश्चिमी वन प्रभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची,और उच्चाधिकारियों से
अनुमति प्राप्त कर बाघ को सकुशल trenqulise कर वन परिसर मे रखा गया है। मादा बाघ की मेडिकल जाँच की गईं तथा उसे स्वस्थ पाया गया।बाघ को जंगल मे छोड़ने के सम्बन्ध उच्च स्तर से निर्देश प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।


