रामनगर:-(बिग ब्रेकिंग) छात्र संघ चुनाव को लेकर ये रहेगा रामनगर का यातायात प्लान

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

PNG डिग्री कॉलेज रामनगर छात्रसंघ चुनाव दिनांक 24.12.22

यातायात प्लान

  1. लखनपुर चौराहा से कोसी बैराज तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे (जीरो जोन रहेगा )
यह भी पढ़ें 👉  रामनगर के मुक्केबाजो ने 3 पदक जीते……………….

2- उक्त मार्ग पर केवल चुनाव से संबंधित ड्यूटी में लगे अधिकारी कर्मचारी के वाहन जा सकेंगे.

3- किंगडम से लखनपुर तक भारी वाहन (मालवाहक वाहन) प्रातः 8:00 बजे से 17:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेंगे .

यह भी पढ़ें 👉  फेक टूलकिट से लड़ें, सच फैलाएं – हल्द्वानी में सीएम धामी का सोशल मीडिया योद्धाओं को मंत्र

4- केवल आवश्यक वस्तु (दूध गैस व पेट्रोल/डीजल ) के वाहन किंगडम से लखनपुर तक जा सकेंगे.

5- रानीखेत रोड से हल्द्वानी जाने वाले वाहन प्राइवेट बस, रोडवेज बस, किंगडम होते हुए नया पुल से हल्द्वानी जाएंग.

Ad_RCHMCT