National Park Corbet National Park
रामनगर-वन्यजीव द्वारा इंसानों के हमले भी कम होने का नाम नहीं ले रहे है ताजा मामला कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला रेंज अंतर्गत आज रविवार को वासस्थल सुधार कार्य करते समय झाड़ियों में छिपे बाघ द्वारा एक श्रमिक पर हमला कर दिया गया।मौके पर तैनात बंदूकधारी कार्मिकों द्वारा बाघ को भगाने के लिए 2-3 राउंड हवाई फायर किये गएl ततपश्चात बाघ को उक्त स्थान से हटाया गयाl मौके पर तैनात बंदूकधारी बन कर्मचारियों द्वारा जब तक बाघ को उस स्थान से हटाया जाता तब तक श्रमिक की मौत हो चुकी थी।
बाघ के हमले से उक्तश्रमिक की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी।मृतक श्रमिक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
मृत श्रमिक का विवरण निम्न प्रकार है-
श्रमिक का नाम- शिवा गुरुम s/o श्री तीरथ गुरुम,उम्र-22 वर्ष,ग्राम- धपवा,पो0- मन्नापुरम
पिल्ला बाके (नेपाल),मृतक को मानव वन्य7 जीव संघर्ष नियमावली 2012 एवं राज्य आपदा मोचन निधि के अंतर्गत नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।


