रामनगर-ब्लाक स्तरीप मैथ्स विजार्ड,स्पेलिंग्स जीनीयस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-ब्लाक स्तरीप मैथ्स विजार्ड, स्पेलिंग्स जीनीयस प्रतियोगिता का आयोजन प्रा०वि० लखनपुर में हुआ।

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर- सोमवार को प्राठमिक विघालय लखनपुर मे ब्लाक स्तरीप मैथ्स विजार्ड, स्पेलिंग्स जीनीयस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसका शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी वंदना रौतेला ने दीप पज्वलित कर किया।

यह भी पढ़ें 👉  दीजिए बधाई-रामनगर MP इण्टर कालेज के छात्र दक्ष तिवारी का इंस्पायर अवार्ड हेतु राष्ट्रीय स्तर पर चयन

प्रतियोगिता का परिणाम गणित विजार्ड

प्रथम प्रिंस राजपूत रा०प्रा०वि देवीपुरा (गोपालनगर) द्वितीय राखी रा०आ.प्रा.वि घासमण्डी (जोगीपुरा) तृतीय भूमिका रा०प्रा०वि०पाटकोट (पाटकोट)

स्पेलिंग जीनियस

प्रथम सोनम आर्या रा०प्रावि० गौतमनगर (मालधनचौड) द्वितीय जयदेव रा०प्रा०वि० देवीपुरा गोपालनगर’ तृतीय दीक्षा रावत राप्रावि पीरुमदारा

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड भाजपा ने जारी की ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशियों की तीसरी सूची

इस कार्यक्रम मे जगदीश सती, गणेश पाण्डेय, अंकित जोशी, रमेश भंडारी, विपिन बिहारी, कमल पाण्डे, अमित दुर्गापाल, नन्दराम, विवेकानन्द, कल्पना मठपाल अनेक शिक्षक व अभिभावक उपस्थित थे।

Ad_RCHMCT