रामनगर:-(ब्रेकिंग) वन विभाग की बड़ी कार्यवाही,बिना वैध प्रपत्र के अभिवहन करते हुए एक 22 टायरा डंपर पकड़ा

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर:-रविवार को प्रभागीय वनाधिकारी प्रकाश चंद आर्य एवं उप प्रभागीय वन अधिकारी जसपुर आर के मौर्य के मार्गदर्शन में दक्षिणी जसपुर रेंज स्टाफ द्वारा अवैध

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: किचन में जली हालत में मिला व्यक्ति का शव

खनन के विरुद्ध चलाए गए अभियान में एक 22 टायरा डंपर को बिना वैध प्रपत्र के अभिवहन करते हुए पकड़कर रेंज परिसर दक्षिणी जसपुर में खड़ा किया गया वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) आस्था के नाम पर ढोंग नहीं “ऑपरेशन कालनेमी” में 11 बहरूपिये बाबा दबोचे गए

वहीं वन विभाग की कार्यवाही से अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है।

वहीं प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी प्रकाश चन्द्र आर्य ने बताया कि आगे भी अवैध खनन पर कार्यवाही जारी रहेगी।

Ad_RCHMCT