रामनगर-(BREAKING) धनगढ़ी नाले ने रोका नेशनल हाईवे का यातायात।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर-राज्य में इस समय बारिश ने कहर ढा रखा है, कभी तराई तो कभी पहाड़ों में रास्ते रोक दिये हैं।

ताजा मामला पहाड़ की लाइफलाइन एनएच 309 धनगढ़ी का है,जहाँ रात से ट्रैफिक रुक गया है।मोहान से लेकर सुंदरखाल तक फंसे पर्वतीय मार्गों पर आवागमन करने वाले लोग।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: शातिर निकले बाइक चोर, CCTV ने खोली पोल, जानें मामला

जल स्तर कम होने के बावजूद एनएच और स्थानीय प्रशासन द्वारा जेसीबी से मार्ग दुरुस्त करने में हीलाहवाली को लेकर भाजपा नेता और समाजसेवी गणेश रावत ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और डीएम धीरज गर्ब्याल से की शिकायत।

यह भी पढ़ें 👉  धराली आपदा: रेस्क्यू ऑपरेशन में 1278 लोगों को बचाया गया, इतने अब भी लापता

धनगढ़ी में अक्सर हो रही परेशानी को देखते हुए स्थायी बंदोबस्त करने की मांग उठाई और जेसीबी और पोकलैंड ऑपरेटर को आसपास ही रहने के लिए अनुरोध किया।

Ad_RCHMCT