रामनगर-(BREAKING) झुला पत्ता जड़ी बूटियों की दुकान मे लगी आग ,फायर के जवानों ने बड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग,देखिये वीडियो।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-(BREAKING) झुला पत्ता जड़ी बूटियों की दुकान मै लगी आग ,फायर के जवानों ने बड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग,देखिये वीडियो।।

रामनगर-रविवार को सरकारी टेलीफोन पर शुभम नाम के व्यक्ति ने 14:54 pm पर फायर स्टेशन रामनगर को बताया कि रामनगर कोसी रोड पर झुला पत्ता जड़ी बूटियों की दुकान मै आग लगी है।

यह भी पढ़ें 👉  बोनस को लेकर दोहरे भेदभाव से संगठन नाराज, शिक्षा मित्रों एवं संविदा कर्मियों को भी बोनस दिए जाने की मांग।

सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन रामनगर से एक टाटा जुनून तथा एक मोटर फायर इंजन उक्त घटनास्थल के रवाना हुए मौके पर जाकर देखा तो दुकान की ऊपरी मंज़िल मै आग लगी थी।

जिसे FSSO के नेतृत्व मै fs यूनिट द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मोटर फायर इंजन से एक होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर आग को बुझाना प्रारंभ किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं शिक्षा विभाग ने उठाया बड़ा कदम: 17 शिक्षकों और लिपिकों का वेतन रोका

यूनिट द्वारा सूझ बुझ का परिचय देते हुए आग को इस तरह से बुझाया गया जिससे की आग फैल ना सके यूनिट द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊंः ऑल्टो कार 100 मीटर गहरी खाई में गिरी, मचा हड़कंप

उपस्थित जन समूह द्वारा fs यूनिट की त्वरित कार्यवाही को देखते हुए भूरी भूरी प्रशंसा की गई बाद समाप्त अग्नि शमन कार्य कर यूनिट वापस फायर स्टेशन रामनगर उपस्थित हुए।

Ad_RCHMCT