रामनगर:-(ब्रेकिंग न्यूज़) यहाँ वन विभाग की टीम ने बिना अभिवहन वैद्य प्रपत्र के पत्थर (बोल्डर) से लदे ट्रैक्टर को पकड़ा

ख़बर शेयर करें -

RAMNAGAR NEWS

प्रभागीय वन अधिकारी रामनगर वन प्रभाग रामनगर कुंदन कुमार,उप प्रभागीय वनाधिकारी श्रीमती पूनम केंथोला के निर्देशन में अवैध पातन,अवैध खनन एवम अवैध शिकार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु कार्यवाही।
प्रभारी सुरक्षा दल कैलाश चंद तिवारी के नेतृत्व में कार्यवाही।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में 38 वर्षीय व्यक्ति ने उठाया आत्मघाती कदम

आज मंगलवार को गर्जिया आहामा रिजॉर्ट के समीप कोसी नदी के कोसी नदी में प्रातः पर वाहन (ट्रैक्टर) संख्या UA06G7757 को वाहन में लदे पत्थर (बोल्डर) को भरते हुए पकड़ा गया, वाहन चालक के पास कोई भी अभिवहन पास /वैद्य प्रपत्र नहीं पाया गया, वाहन में लगभग 50 कुo पत्थर (बोल्डर) था, तत्पश्चात वाहन को मय पत्थर( बोल्डर ) सहित कोसी रेंज परिसर में लाकर खड़ा कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-SSP नैनीताल के सख्त निर्देश पर—जनपद में सुबह-सुबह भारी पुलिस फोर्स के साथ चेकिंग अभियान शुरू, अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नज़र

टीम में सुंदर सिंह वन दरोगा विमल चौधरी, सरिता, पूजा बुढलाकोटी वन आरक्षी, हरीश,धर्मपाल पीआरडी ,विनोद कुमार शर्मा वाहन चालक मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT