रामनगर:-(ब्रेकिंग) महिला के घर से सामान से भरा संदूक व नगदी चोरी कर ले जाने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

Ramnagar News

शनिवार को मानुली देवी पत्नी स्व सरोप राम निवासी ग्राम कारगिल पटरानी मालधन चौड़ थाना रामनगर नैनीताल अपने घर के कमरे से 01 टिन का सन्दूक चोरी करने के सम्बंध में कोतवाली रामनगर में धारा 380/411 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सांसद अनिल बलूनी के जन्म दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कुष्ठ आश्रम में राशन और फल वितरण

मामले में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक अरुण सैनी द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र के सी0सी0टी0वी0 कैमरों की छान बीन, पतारसी सुरागरसी द्वारा मदद से एक युवक को चोरी किए सारे सामान एवम नगदी के साथ रविवार को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें 👉  दिल दहला देने वाला हादसा: ट्रेन की चपेट में आया शिशु हाथी, दर्दनाक मौत

गिरफ्तार
पकंज कुमार उर्फ पंकू पुत्र गोपाल राम निवासी कारगिल पटरानी मालधन चौड थाना रामनगर जिला नैनीताल उम्र- 22 वर्ष

बरामदगी-
02 बैंक पासबुक, 01ताला , 01 नीले रंग के कपडे का चेन वाला छोटा पर्स, 05 प्रिंटेड साडियाँ,01 टीन का सन्दूक व कुल 17250/-रु0 नगद

यह भी पढ़ें 👉  सीएम के आश्वासन के बाद चौखुटिया आंदोलन स्थगित

गिरफ्तारी पुलिस टीम
1- पुलिस टीम व0उ0नि0 अनीश अहमद
2- उ0नि0 भूपेन्द्र मेहता
3- का0 कमल सिंह
4- का0 अशोक काम्बोज

Ad_RCHMCT