रामनगर-(BREAKING) पुलिस के अग्निशमन दल ने चंद मिनटों में बुझाई स्कूल बस में लगी भीषण आग,फायर यूनिट की सूझबूझ से टली भीषण जनहानि।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर-मंगलवार की देर रात्रि रामनगर क्षेत्र अंतर्गत डिग्री कॉलेज रामनगर के पास स्कूल बस मे आग लगने की सूचना पर फायर स्टेशन रामनगर से एक टाटा जुनून व एक मोटर फायर इंजन मय यूनिट सहित आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पेपर लीकः सीबीआई की जांच से खुलेंगे बड़े राज! ये नामजद

तो जाकर देखा कि आग स्कूल बस मै लगी थी स्कूल बस धू-धू कर जल रही थी जिससे आसपास खड़ी अन्य बसों पर आग लगने का खतरा बना हुआ।

जिसे तत्काल FSSO रामनगर रामधारी यादव के नेतृत्व मै फायर यूनिट द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मोटर फायर इंजन से एक होज पाईप फैलाकर पंपिग कर आग को बुझाना प्रारंभ किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा: बस ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, युवक की मौत

फायर यूनिट द्वारा अपनी सूझ बूझ का परिचय देते हुए आग को इस तरह से बुझाया गया जिससे पास मै खड़ी हुई अन्य स्कूल की बसों मै आग ना लगे।

यह भी पढ़ें 👉  अन्याय नहीं सहूंगी! — नामांकन निरस्त करने पर कॉलेज की छत पर पहुंची छात्रा, पुलिस ने बचाई जान

फायर यूनिट द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया। जिससे कोई जनहानि नही हुई।

फायर यूनिट टीम में Fsso रामधारी यादव, Lfm राम कुमार,चालक सुरेंद्र कुमार, दयाधर ध्यानी, Fm- मो अशरफ, मो सलीम, दिनेश कुमार,राजेश कुमार, देवेंद्र कुमार मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT