रामनगर-मुख्य बाजार मे लाठी डंडे चलाने वाले दर्जन भर उत्पातियों पर मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-शनिवार को शहर के मुख्य बाजार लोहारा लाईन मे लाठी डंडे चलाकर बाजार में दहशत फैलाने वाले दर्जन भर उत्पातियों के खिलाफ बलवा करने, मारपीट करने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि बीते दिवस मुख्य बाजार स्थित सर्राफा चौक पर युवाओं के दो गुटों में किसी बात को लेकर लाठी डंडे चलने लगे थे।

यह भी पढ़ें 👉  ठंडी फुहारों की दस्तक: उत्तराखंड में शुरू होगा बारिश का दौर

जिससे पूरे बाजार के व्यापारियों में दहशत पसर गई थी। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण प्रकरण तूल पकड़ने लगा। जिसके बाद पुलिस ने रविवार को मामले में वादी अजीत नेगी पुत्र अरविन्द सिंह नेगी निवासी शान्तिकुंज पीरूमदारा रामनगर की तहरीर के आधार पर चन्दन सागर पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी लूटाबड़ रामनगर, हर्षित, मंयक उर्फ मंकु, पंकज पाण्डे निवासी लूटाबड़, राबिन, प्रियांशु निवासी बसई, लक्की उर्फ भानुप्रताप निवासी पम्पापुरी, सिकन्दर, विशाल पासवान निवासी टाण्डा, अर्जुन किलर, युवराज गिल तथा अनुज सिंह निवासी चोरपानी के खिलाफ एक राय होकर वादी व उसके दोस्तो के साथ सर्राफा चौक

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-श्री गोमती पूरन प्रसाद आर्य कन्या इण्टर कालेज, रामनगर की प्रबन्ध कार्यकारिणी के सदस्यो का चुनाव निर्विरोध होना तय

रामनगर में निकिल से वार करके वादी को गम्भीर चोटिल करने तथा गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देने के मामले में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 147, 148, 324, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई भुवन चन्द्र जोशी को सौंपी है।