रामनगर:-गांधी जयंती तथा शास्त्री जयंती के अवसर पर चलाया स्वच्छता अभियान

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर:-आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती तथा शास्त्री जयंती के अवसर पर रामनगर वन विभाग, वेस्ट वॉरियर संस्था, जनप्रतिनिधि वो स्थानीय लोगो के साथ राजकीय इंटर कॉलेज ढिकुली के लगभग 90 छात्रों, एनसीसी कैडेटों ने अपने प्रधानाचार्य निराला , एन सी सी शिक्षक रमेश सिंह बिष्ट के निर्देशन में आम डंडा गेट से लेकर गर्जिया तक स्वच्छता अभियान के साथ साथ हाईवे के दोनों ओर फेके गए प्लास्टिक,चिप्स के रैपर, पान मसाले के पैकेट प्लास्टिक उत्पादों को वेस्ट बैरियर द्वारा उपलब्ध उपकरणों की सहायता से जमा किया।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रामीणों ने आवारा जानवरों से निजात दिलाने को लेकर तहसील लालकुआं में किया प्रदर्शन,आक्रोश 

कहेंगे नहीं करेंगे इसी मोटों के साथ राजकीय इंटर कॉलेज ढिकुली के छात्र , एनसीसी कैडेट्स अपने शिक्षक रमेश बिष्ट के साथ इस सफाई अभियान में शामिल हुए सफाई अभियान की शुरुआत क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट वन विभाग के अधिकारी , स्टाफ वेस्ट वॉरियर की संपूर्ण टीम ने आम डंडा गेट से शुरू किया।

ढिकुली इंटर कॉलेज के छात्रों ने लोगों , पर्यटकों को सफाई अभियान करते हुए एक स्पष्ट संदेश दिया कि आप प्रकृति का आनंद लें लेकिन उसका स्वरूप न बिगाड़े। नहीं तो आने वाली पीढ़ी इस पर्यावरण प्रकृति और इन जंगलों को केवल फिल्मो, फोटो के माध्यम से ही देख पाएगी।हमारी नैतिक जिम्मेदारी है की हम अपनी पीढ़ी के लिए प्रकृति का प्राकृतिक स्वरूप छोड़ जाए।

यह भी पढ़ें 👉  जिला अस्पताल में प्राथमिकता के आधार पर ‌स्थापित होगा ब्लड बैंक और निक्कू वार्डः डीएम

सभी पर्यटकों को अपना कूड़ा एक निर्धारित और निश्चित जगह पर ही संग्रह करने के लिए निवेदन किया इस पूरे सफाई अभियान में 100 किलो से ऊपर प्लास्टिक व उसके उत्पाद का कूड़ा जमा किया गया इस कूड़े को वेस्ट वॉरियर द्वारा अपने संग्रह केंद्र और तत्पश्चात रीसाइक्लिंग किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम की सुरक्षा के लिए मुख्य सचिव ने दिए ये निर्देश

विद्यालय के छात्रों को उनके शिक्षकों द्वारा समय-समय पर स्वच्छता ,पर्यावरण ,सफाई,स्वास्थ्य और संस्कृतिके लिए प्रेरित किया जाता है। इस सफाई अभियान में वन विभाग के अधिकारी,स्टाफ, एन सी सी शिक्षक रमेश बिष्ट,विक्रम,कोमल,नेहा,राहुल,नितिन,गीता,अमन,ममता, तन्नू, देवानंद,स्वीटी,अर्जुन,वेस्ट वारियर के गीता ध्यानी मौजूद रहे।