रामनगर:-पांच दिवसीय थियेटर कार्यशाला का समापन……………

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर:-स्कूली बच्चों के लिए रचनात्मक शिक्षक मंडल की पहल पर चल रही थियेटर कार्यशाला का आज विधिवत समापन हो गया।जश्न ए बचपन के तहत एम पी इंटर कालेज व जी आई सी ढेला में हो रही उपरोक्त कार्यशाला के समापन के अवसर पर तीन नाटक प्रस्तुत किए गए।

आसाम के प्रसिद्ध कहानीकार गंगाधर मोहंती द्वारा लिखित कहानी मानू(मनुष्य) का दिल्ली से आए हुए थिएटर एक्सपर्ट सुम्पी बोरा,सचिन शर्मा के निर्देशन में नाट्य रूपांतरण किया गया। यह नाटक वर्तमान दौर के आम इंसान की समस्याओं को रेखांकित करता है।टीम के इंचार्ज धनंजय के निर्देशन में बच्चों ने हे हा नाटक प्रस्तुत किया।यह नाटक कई दृश्यों के कोलाज से तैयार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में करवट लेगा मौसम, जताई जा रही ये संभावना

वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में बच्चों द्वारा सवाल पूछने की प्रवृत्ति के अभाव को इस नाटक की विषय वस्तु बनाया गया।जी आई सी ढेला के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए नाटक का निर्देशन अंतरिक्ष शर्मा व नंदिनी लवन्या ने किया।इस नाटक में हिंदी साहित्य के वरिष्ठ कवियों नागार्जुन,वीरेन डंगवाल,निर्मला पुतुल,अवतार सिंह पाश की कविताओं को जोड़कर समाज की विसंगतियों को प्रस्तुत कर अंत में समाज में एकता का संदेश दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-धामी सरकार ने दी इन चिकित्साधिकारियों को बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर

कार्यक्रम आयोजक मंडल के सदस्य नवेंदु मठपाल ने कहा इन 75 बच्चों को शिक्षक मंडल नियमित तरीके से शिक्षाप्रद गतिविधियां आयोजित करवाता रहेगा।संयोजक नंदराम आर्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।नंदराम आर्य,सुभाष गोला,मंजू यादव,हरिशंकर ममगई,सुंदर कुंवर,कल्पना कांडपाल,मुकेश जोशी,रुचि टररे, तरुण टर्रे,बबीता कुंवर,सुमित कुमार,शोभना सुंदरियाल,मौजूद रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali