रामनगर-होटल/ढाबों/ठेलों पर शराब पिलाने वालो के विरुद्ध आबकारी टीम की छापेमारी,भारी मात्रा मे शराब /बीयर कब्जे में लेकर होटल स्वामियों को चेतावनी

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-शुक्रवार को जिलाअधिकारी  नैनीताल एवम संयुक्त आबकारी आयुक्त नैनीताल के निर्देशन में तथा जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाकर रामनगर के क्षेत्र में आबकारी निरीक्षक रामनगर ने टीम बनाकर अवैध रूप से पिला रहे शराब रास्तेरा/होटल/ढाबों/रेलवे स्टेशन के आस पास/ठेलों पर शराब पिलाने

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बिना बरसात के ठंडी का कहर, जताई जा रही ये आशंका

वालो के विरुद्ध निकालने वालो के विरुद्ध  संदिग्ध  स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर अवैध रुप से ढाबों /होटलों में  कच्ची शराब/अंग्रेजी शराब पिलाई/परोसी जा रही के खिलाफ सघन चैकिंग की गई जिसमे मौके पर आबकारी निरीक्षक रामनगर ने लगभग कच्ची शराब/ अंग्रजी शराब के पव्वे /बीयर अपने कब्जे में लेकर होटल स्वामियों को

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में पांच उप शिक्षा अधिकारियों के दायित्व बदले

चेतावनी देकर छोड़ा अन्यथा भविष्य में अवैध शराब परोसने वालो के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 में  कार्यवाही की जाएगी मौके पर  टीम मे मौजूद उमेश पाल आबकारी निरीक्षक रामनगर अलका शर्मा आबकारी सिपाही धर्म सिंह रावत आबकारी सिपाही वाहन चालक भूपेंद्र सिंह पी आर डी जवान कुंवर सिंह आदि मौजूद रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali