रामनगर-देर रात झोपड़ी में रखे भूसे के ढेर में लगी आग,फायर के जवानों ने बुझाई आग,देखिये Video

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखरजोशी

रामनगर-शुक्रवार की देर रात MDT के माध्यम से फायर स्टेशन पर सूचना सूचना प्राप्त हुई की छोई रामनगर क्षेत्र झोपड़ी में आग लगी है। सूचना पाकर ही एक फायर यूनिट टीम I/C LFM सुशील कुमार के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा अध्यक्ष पद पर सिर्फ एक नाम, महेंद्र भट्ट की ताजपोशी तय

वहाँ जाकर देखा तो गोपाल राम पुत्र भूरा राम के झोपड़ी में रखे भूसे के ढेर में आग लगी थी।जिसे fs यूनिट द्वारा MFE से पंपिंग कर एक होज पाइप फैलाकर व दो होज रील की सहायता से आग को कड़ी मशक्कत कर पूर्ण रूप से बुझाया गया।आग बुझाते समय 112 भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। आग लगने का कारण अभी अज्ञात बताया गया, जिसमें किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पंचायत चुनाव: हल्द्वानी में पहले दिन 4 नामांकन दाखिल, बढ़ा चुनावी उत्साह

फायर सर्विस टीम I/C LFM सुशील कुमार,DVR रमेश बंगारी,FM रविंद्र कांबोज,FM हरकेश सिंह,FM महमूद अली,FM अरविंद कांबोज मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT